Samachar Nama
×

T20 सीरीज से पहले Kieron Pollard ने दिया ये बयान,  Team India की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Kieron Pollard

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 सीरीज से पहले कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बड़ा बयान दिया है जिससे  टीम इंडिया के खेमे  में खलबली मच सकती है। विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि , अब  वक्त  आईपीएल मेगा ऑक्शन से आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर फोकस करने का है।  वनडे सीरीज में मिली हार पर कीरोन पोलार्ड ने कहा, हमारे लिए  यह वक्त सुधार करने का है, हम निश्चित  रूप से इसमें सुधार कर सकते हैं।

IND VS WI पहला टी 20 मैच आज, क्या Virat Kohli करेंगे Rohit Sharma के साथ ओपनिंग

IND vs WI, ये अनचाहा रिकॉर्ड हुआ Kieron Pollard के नाम,  बने ऐसा करने वाले दूसरे विंडीज कप्तान

कीरोन पोलार्ड ने कहा , हमारे लिए यह निरंतरता के बारे में है।इंग्लैंड के खिलाफ हमारी  बहुत अच्छी सीरीज खेली थी। हम कुछ पारियों में  अंत में लड़खड़ा गए, लेकिन हमने दिखाया कि इन खिलाड़ियों के अंदर  कुछ  और  करने का विश्वास है ।हम  बहुत अश्वस्त हैं ।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने से दुखी हुए ये कंगारू खिलाड़ी, बताया क्यों रहा 'अनसोल्ड'

Kieron Pollard

हम इंग्लैंड के खिलाफ जीते और इससे हमें भारत के  खिलाफ अतिरिक्त  आत्मविश्वास मिलेगा। बता दें कि भारत दौरे पर आने से पहले वेस्टइंडीज ने   इंग्लैंड को टी 20 सीरीज के तहत मात देने का काम किया था। वेस्टइंडीज टी 20 प्रारूप की धाकड़ टीम है और  वह टीम  इंडिया को कड़ी चुनौती अब  दे  सकती है।  

PSL 2022 4 साल बाद फिर मैदान पर दिखी बेन कटिंग और सोहेल तनवीर की 'दुश्मनी', देखें VIDEO

Kieron Pollard

बता दें कि नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड  भारत के खिलाफ पहले वनडे के बाद बाकी दो वनडे मैचं में  चोट की  वजह से नहीं खेला पाए ते।उनकी जगह निकोलस पूरन ने टीम  की कमान संभाली थी । हालांकि अब वह टी 20 सीरीज से वापसी करने वाले हैं। बता दें कि  भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत कर लय में  और अब वह टी 20 सीरीज के तहत  भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

WI vs SL: Kieron Pollard created history, equals Yuvraj’s record by hitting six sixes in 6 balls.

Share this story