Samachar Nama
×

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने से दुखी हुए ये कंगारू खिलाड़ी, बताया क्यों रहा 'अनसोल्ड'

kane richardson IPLkane richardson IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों कोई खरीददार भी नहीं मिला । ऑस्ट्रेलिया के   तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिनर  एडम जंपा को भी कोई खरीददार नहीं मिला । कंगारू  तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन  का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण आईपीएल  को  स्थगित किए जाने  से पहले ही छोड़ने के कारण उन्हें और  स्पिनर एंडम जंपा को   इस साल  मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला ।

PSL 2022 4 साल बाद फिर मैदान पर दिखी बेन कटिंग और सोहेल तनवीर की 'दुश्मनी', देखें VIDEO
 


kane richardson IPL

  पिछले सप्ताह   की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी  ने इन दोनों   में दिलचस्पी दिखाई। रिचर्डसन को जंपा  को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई है। केन रिचर्डसन ने एडम जंपा को लेकर कहा , मुझे वास्तव में  उसको लेकर  अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब  आईपीएल  छोड़कर निकले तो  मुझे उसके  के साथ की गई बातचीत याद है।

IND VS WI ये घातक बॉलर बना रोहित का सबसे बड़ा हथियार, अब विंडीज के खिलाफ करेगा घातक प्रदर्शन

kane richardson IPL

उन्होंने कहा कि मैंने उससे कहा  देखो बाद में हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है , लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी ।हम वापस  ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया के   25 वनडे और 28  टी 20 मैच खेलने वाले  

IND vs WI 1st T20 क्या इस घातक तेज गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका, भारत की प्लेइंग XI पर है संस्पेंस

kane richardson IPL

इस तेज  गेंदबाज ने कहा ,इसलिए मुझे लगा रहा था कि  खरीददार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे  कि हम हो सकता है कि फिर से नहीं आएं। मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है। दाएं हाथ का यह तेज  गेंदबाज  अपने बच्चे के जन्म के कारण  आईपीएल 2020 में भी नहीं खेल पाया था।बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को नीलामी न बिकने से बड़ा नुकसान हुआ है।

kane richardson IPL

Share this story