Samachar Nama
×

Bhuvneshwar Kumar के फैन हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच, जानिए क्या कुछ कहा
 

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।  भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही।वहीं   शानदार प्रदर्शन के लिए   तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को  प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।  भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन के मुरीद दक्षिण  अफ्रीका टीम के हेड कोच मार्क बाउचर भी हुए हैं ।

ब्रेक के बाद क्या Virat Kohli फॉर्म करेंगे वापसी, इस कंगारू दिग्गज ने दिया ये जवाब
 

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की  जमकर तारीफ की है। बाउचर ने कहा ,भुवी का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में  विशेष  रहा  और उसने उच्च स्तर  की  गेंदबाजी का सामना किया । भुवनेश्वर  ने हमें पावरप्ले में दबाव में रखा  । दिल्ली में खेले गए  टी 20 मैच को छोड़कर उन्होंने पावरप्ले में गेंद और बल्ले  दोनों से हम पर दबाव  बनाया। बाउचर  का मानना है कि कोविड  -19 से संक्रमित  होने के कारण शुरु  में मार्कराम के बाहर हो जाने से  बहुत प्रभाव पड़ा।

इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा ,कहा - अब मेरा Team India में नहीं होगा सिलेक्शन 

IND vs SA: टी20 में Bhuvneshwar Kumar के लिए करियर बचाने का आखिरी मौका, इन दो खिलाड़ियों में सिलेक्टर्स दिखा रहे हैं ज्यादा दिलचस्पी

 उन्होंने साथ ही कहा कि पहला मैच  शुरु होने से पहले एडेन मार्कराम का  बाहर होना पड़ा झटका रहा था । हम 6 बल्लेबाजों के साथ खेलना चाहते थे, जिसमें एडेन हमारे छठे विकल्प थे और हम ऐसा नहीं कर पाए।दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में शानदार  शुरुआत की थी  ।

IND VS SA अपने प्रदर्शन से चमके ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी

bhuvneshwar kumar odi

और पहले दो मैच  लगातार जीते  थे  लेकिन इसके बाद  लय से भटक गई।  ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में वापसी  की।वैसे  तो  दोनों टीमों के  पास सीरीज  जीतने का अच्छा मौका था  लेकिन आखिरी मैच में बारिश ने खेल खराब कर दिया।

bhuvneshwar kumar ind vs sa-11

Share this story