Samachar Nama
×

ब्रेक के बाद क्या Virat Kohli फॉर्म करेंगे वापसी, इस कंगारू दिग्गज ने दिया ये जवाब
 

पिछले दो सालों में Virat Kohli ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, आंकड़े से रहे हैं गवाही

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के बाद विराट कोहली ने ब्रेक लिया और अब वह इंग्लैंड दौरे से मैदान  पर वापसी करेंगे। पिछले कुछ वक्त से खराब  फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली अब जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। कंगारू दिग्गज    ग्लेन मैक्ग्रा  का भी मानना है कि  ब्रेक लेने से विराट कोहली को फायदा होगा। मैक्ग्रा ने  कहा  कोहली अपना गेम अच्छी तरह से  समझते हैं और जानते हैं कि फॉर्म  में कैसे    वापस आना है ।

इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा ,कहा - अब मेरा Team India में नहीं होगा सिलेक्शन 

  मैक्ग्रा  ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ,   क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है और कोहली   आत्मविश्वासी  खिलाड़ी हैं। जब वह लय में होते  हैं तो एक बाद एक रन बनाते  हैं।अभी  चीजें उनके लिए सही नहीं जा रही हैं।ऐसे में यह   मुश्किल जगह है । ब्रेक लेना उनके लिए अच्छा है ।  

IND VS SA अपने प्रदर्शन से चमके ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी

मैक्ग्रा ने साथ ही यह भी कहा कि मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह कैसे वापसी करते हैं  । विश्व कप आने वाला है और भारत को अच्छा करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी। विराट कोहली ने  दो साल से  ज्यादा  वक्त से  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है ।

SA सीरीज में फ्लॉप हुए ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा

 Virat Kohli 1111111111111

उम्मीद  की जा रही है कि  इंग्लैंड दौरे पर  विराट कोहली शतक का सूखा खत्म करेंगे।विराट कोहली ने अबतक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में   70 शतक लगाए हैं ।विराट कोहली ने     वनडे में 43 और टेस्ट में 27 सेंचुरी जड़ी हैं।  विराट  कोहली  सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे बड़े  दावेदार हैं । तेंदुलकर ने  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतकलगाए, वहीं वनडे में 49 शतक जड़े।

भारतीय टेस्ट XI में Virat Kohli को 12th मैन बनाना फैंस को नहीं आया रास, उड़ा दी आइसलैंड क्रिकेट की धज्जियां

Share this story