Samachar Nama
×

IND VS SA अपने प्रदर्शन से चमके ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी
 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप हुआ Team India का ये घातक बल्लेबाज, जल्द ही फॉर्म में लाना होगा सुधार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज   में टीम इंडिया  के  तीन खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया।  यही नहीं इन खिलाड़ियों ने  अपनी टी 20विश्व कप की  दावेदारी मजबूत कर ली है।   भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी 20 सीरीज  2-2 की बराबरी  के साथ खत्म हुई है।

SA सीरीज में फ्लॉप हुए ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा
 

IND vs SA: टीम इंडिया चौथे T20 मैच में कर सकती है 3 बदलाव, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

दिनेश कार्तिक -  आईपीएल में  शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया  में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक  ने टी 20 सीरीज में अपना जलवा दिखाया।   दिनेश कार्तिक ने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई।   चौथे टी 20 में दिनेश कार्तिक ने   27 गेंदों में   55 रन बनाए, जिसमें  9चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे। कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ लय में नजर आए और  उन्होंने टी 20 विश्व कप के लिए दावेदारी ठोकी।

Ranji Trophy 2022 के फाइनल में मुंबई और मध्यप्रदेश की होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव
 

भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे Hardik Pandya, पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान

 हार्दिक पांड्या   - दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज में  हार्दिक पांड्या  पांच मैचों का हिस्सा बने । हार्दिक पांड्या  सीरीज में   जलवा  दिखाया, उन्होंने चौथे टी 20 मैच  तो  शानदार पारी खेलकर दिनेश कार्तिक के साथ साझेदारी  भी की । हार्दिक पांड्या की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई ।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Rishabh Pant के समर्थन में उतरे  हेड कोच Rahul Dravid, कही ये बड़ी बात
 

ishan kishan

ईशान किशन - आईपीएल 2022 में ईशान किशन का फ्लॉप प्रदर्शन  रहा था लेकिन  दक्षिण अफ्रीका के   खिलाफ सीरीज में उन्होंने  धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहले और तीसरे टी 20 मैच में ईशान किशन ने तूफानी अर्धशतक लगाया। ईशान किशन ने   150.36 की स्ट्राइक रेट और41.20  की औसत से 206 रन बनाए।ईशान किशन टीम  इंडिया के लिए  बतौर सलामी बल्लेबाजी  अहम भूमिका  निभाते नजर आए।

IND vs SA: टीम इंडिया चौथे T20 मैच में कर सकती है 3 बदलाव, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Share this story