Samachar Nama
×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Rishabh Pant के समर्थन में उतरे  हेड कोच Rahul Dravid, कही ये बड़ी बात

Rishabh Pant Rahul Dravid111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत का पांच टी 20 मैचों की सीरीज में खराब  प्रदर्शन देखने को मिला  ।भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज 2-2 की  बराबरी पर  रही  लेकिन  भारत के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत  सीरीज में अपना जलवा नहीं दिखा सके। ऋषभ पंत  खराब  प्रदर्शन के   चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।   यही नहीं उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है।

ENG vs NED 2nd ODI इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फिर किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया
 


क्रिकेट विशेषज्ञयों का मानना है कि ऋषभ पंत अगर ऐसे ही खराब प्रदर्शन करते हैं तो वह इस साल  होने वाले टी 20 विश्व कप से  बाहर हो सकते हैं। वैसे  खराब प्रदर्शन से  जूझ रहे ऋषभ पंत के समर्थन  में हेड कोच राहुल द्रविड़    उतर आए हैं।

 8 महीनों में Team India ने क्यों बदले 6 कप्तान,  कोच द्रविड़ ने बताई चौंकाने वाली वजह

राहुल द्रविड़ ने कहा ,जब आप खिलाड़ियों से बीच के ओवर में अधिक अटैंकिग क्रिकेट खेलने और खेल को अलग स्तर पर ले जाने के लिए  कहते हैं तो कई बार एक दो मैच के आधार पर निर्णय करना  मुश्किल हो जाता है। साथ  ही उन्होंने कहा  ,मुझे लगता है कि  उनका आईपीएल  शानदार गया है ।उनका औसत भले ही  अच्छा ना हो मगर उनका स्ट्राइकरेट कमाल  का है ।वह अपने खेल को ऊपर की ओर ले जाना चाहता है, जहां वह तीन साल पहले थे ।

Irfan Pathan ने T20 WC 2022 के लिए चुना Team India का परफेक्ट प्लेइंग XI, जानें किन्हें दिया मौका

हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी वहीं काम करें। इस प्रक्रिया में उनके कुछ मैच खराब जा सकते हैं। राहुल द्रविड़ ने  ऋषभ पंत को टीमइंडिया का अभिन्न अंग बताया है। दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ सीरीज से पहले  ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए 151.78 के स्ट्राइक रेट से340 रन बनाए थे। पिछले दो सीजन 2020 में 113.95 और 2021 में 128.52 का स्ट्राइक रेट रहा । 

Share this story