Samachar Nama
×

8 महीनों में Team India ने क्यों बदले 6 कप्तान,  कोच द्रविड़ ने बताई चौंकाने वाली वजह
 

क्या Rahul Dravid रखने वाले हैं राजनीति में कदम? बनने वाले हैं BJP कार्यक्रम का हिस्सा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले  8 महीनों में भारतीय टीम के कई कप्तान बदले हैं और इसको लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं ।क्योंकि टी 20 विश्व कप  से पहले ऐसा किया जाना सही नहीं है ।वैसे  इस मामले में  टीम इंडिया  के हेड कोच राहुल राहुल द्रविड़ ने भी बयान दिया है। द्रविड़ का कहना है  कि उन्होंने 8 महीनों में क्रिकेट के सभी  प्रारूप में   6 कप्तानों  की योजना  नहीं बनाई थी।

Irfan Pathan ने T20 WC 2022 के लिए चुना Team India का परफेक्ट प्लेइंग XI, जानें किन्हें दिया मौका

क्या Rahul Dravid रखने वाले हैं राजनीति में कदम? बनने वाले हैं BJP कार्यक्रम का हिस्सा

 

 लेकिन इससे ग्रुप  केअंदर ज्यादा कप्तान  तैयार करने का मौका मिला। द्रविड़ ने कहा ,यह चुनौतीपूर्ण भर रहा है ।हमने  अंतिम   8 महीनों में 6 कप्तान उतारे जो वास्तव में  योजना नहीं थी लेकिन हम जितने  मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है ।

  IND vs SA Rishabh Pant के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले इकलौते कप्‍तान

 Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ ने  साथ  ही कहा   कि कोविड  -19 के कारण मुझे कुछ  लोगों के साथ  काम करना पड़ा जो शानदार रहा ।कई  खिलाड़ियों को  टीम की अगुवाई का मौका मिला ।हमें ग्रुप में  और कप्तान तैयार करने का मौका मिला। राहुल द्रविड़ ने साथ ही अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि,हम लगातार बेहतर करने की कोशिश करते हैं हमने विभिन्न लोगों के साथ काफी कोशिश की ।

 Rishabh Pant क्यों हो रहे हैं फ्लॉप , दिग्गज Sunil Gavaskar ने बताया बड़ा कारण

पिछले 8 महीनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से थोड़ा  निराशजनक रहा है। बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड दौरे पर दो टी 20 मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तरह ही आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में  भी कई सीनियर  खिलाड़ी हिस्सा  नहीं बनेंगे।रोहित शर्मा की अगुवाई में  भारतीय सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड   दौरे पर हैं।

IND vs SA: टीम इंडिया चौथे T20 मैच में कर सकती है 3 बदलाव, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Share this story

Tags