Samachar Nama
×

ENG vs NED 2nd ODI इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फिर किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

ENG vs NED 2nd ODI 00--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के बल्लेबाज  इन दिनों नीदरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करने का काम कर रहे हैं । पहले वनडे मैच के तहत   इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के दम पर नीदरलैंड के  खिलाफ 498 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

 8 महीनों में Team India ने क्यों बदले 6 कप्तान,  कोच द्रविड़ ने बताई चौंकाने वाली वजह

ENG vs NED0-0-1111-11

 वहीं अब  दूसरे वनडे मैच के तहत रविवार  को एम्स्टलवीन में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड ने 37 वें ओवर में ही  236 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन  रॉय ने   6गेंदों में  73 रन बनाए। साथ ही  वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दोनों टीमों के बीच  बारिश के चलते  मैच देर से  शुरु हुआ।ऐसे में दोनों पारियों के 9-9ओवर घटा दिए गए।

Irfan Pathan ने T20 WC 2022 के लिए चुना Team India का परफेक्ट प्लेइंग XI, जानें किन्हें दिया मौका

ENG vs NED 2nd ODI 00--1111111111.GIF

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की  शुरुआत खराब रही और टीम ने 36 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए  थे।इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया  और टीम को  अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।  आयरलैंड ने 41 ओवरमें 7 विकेट पर 235 रन बनाए।

  IND vs SA Rishabh Pant के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले इकलौते कप्‍तान

ENG vs NED 2nd ODI 00--1111111111.GIF

आयरलैंड के लिए बास डी लीडे (34), तेजा नीदामानुरु (28), लोगन वॉन बीक (30) की छोटी-छोटी पारियों और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रन  की पारी का योगदान दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए 236 रन का लक्ष्य बेहद छोटा साबित हुआ। क्योंकि  टॉप ऑर्डर  के बल्लेबाजों  में जेसन रॉय  ने  73 रनों की पारी खेली ।फिल साल्ट ने  77 रन की पारी का योगदान दिया। डेविड मलान ने 36 रन की पारी   खेली ।मोइन अली ने  42 न  कायोगदान दिया। इंग्लैंड की टीम 36.1  ओवर मे 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।

ENG vs NED 2nd ODI 00--1111111111.GIF

 

 

Share this story