Samachar Nama
×

T20 World Cup में अब तक 6 बार हुआ है भारत-पाक का आमना -सामना, जानिए कब, कौन सी टीम को मिली जीत
 

IND VS PAK-1-1-1-11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप  2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है ।दोनों टीमें 23 अक्टूबर को टकराएंगी। वैसे भारत और पाकिस्तान जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है । हम यहां दोनों टीमों के बीच टी 20 विश्व कप में हुए पिछले मैचों पर गौर कर रहे हैं।पहला मुकाबला-   टी 20 विश्व कप 2007 के ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान आमने -सामने हुईं । मुकाबले में भारत ने 141 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 20 ओवर में 141 रन बना पाई थी।

IND VS PAKT20 WC 2022 पाकिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma का बल्ला रहता है खामोश, ये आंकड़े बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन 
 


"IND VS PAK--1-1-111" "IND VS PAK-1-1-1-11111111111" "IND VS PAK-1-1-1-1111111" "IND VS PAK-1-1-1-11"

दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने के बाद नतीजा बॉल आउट से निकाला गया था। मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। दूसरा मुकाबला -  2007 टी 20 विश्व कप  के  फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने -सामने हुईं थी। मुकाबले में भारत ने पहले  खेलते हुए 157 रन बनाए थे इसके जवाब में पाक की टीम आखिरी ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

IND VS PAK, T20 WC महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा करारा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

"IND VS PAK--1-1-111" "IND VS PAK-1-1-1-11111111111" "IND VS PAK-1-1-1-1111111" "IND VS PAK-1-1-1-11"

तीसरा मुकाबला - टी 20 विश्व कप 2022 में सुपर  -8 राउंड में दोनों टीमें भिड़ीं थी ।मुकाबले में पूरी पाक टीम 128 पर ढेर हो गई थी । भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था। मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। चौथा मुकाबला - टी 20 विश्व कप 2014 में दोनों टीमों के बीच जब भिड़ंत हुई थी तो पाकिस्तान का बुरा हाल हुआ था । भारत के सामने पाकिस्तान 130 रन बना सकी थी।टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।

T20 World Cup 2022 WI vs IRE टी 20 विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर, दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर

"IND VS PAK--1-1-111" "IND VS PAK-1-1-1-11111111111" "IND VS PAK-1-1-1-1111111" "IND VS PAK-1-1-1-11"

पांचवां मुकाबला -19 मार्च 2016 को  भारत-पाक के बीच टी 20 विश्व कप की पांचवीं भिड़ंत हुई । पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में 18 ओवर में 118 रन बनाए थे । इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसने 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद विराट कोहली ने 37गेंदों में 55 रन  की पारी खेलकर टीम इंडिया को  6 विकेट से जीत मिली थी।
"IND VS PAK--1-1-111" "IND VS PAK-1-1-1-11111111111" "IND VS PAK-1-1-1-1111111" "IND VS PAK-1-1-1-11"

छठवा मुकाबला  - भारत को पिछले टी 20विश्व कप यानि  2021 टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ  10 विकेट से हार मिली थी । शाहीन शाह अफरीदी की  घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 151  रन बना सकी ,  इसके  जवाब में  मोहम्मद रिजवान ने 152 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाक टीम  को धमाकेदार जीत दिलाई थी। यह ऐसा मौका था जब टी 20 विश्व कप में भारत को पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार का  सामना करना पड़ा।

Share this story