Samachar Nama
×

T20 WC 2022 पाकिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma का बल्ला रहता है खामोश, ये आंकड़े बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है ।23 अक्टूबर को यह मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कई बल्लेबाज अपना जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं।विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारियां खेलते हुए काफी रन बनाए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं।

IND VS PAK, T20 WC महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा करारा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल


ROHIT001-1-11111

हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 110 रन निकले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 11 टी 20 मैच हुए हैं, इनमें से रोहित शर्मा ने 10 मैच खेले हैं ।इन मैचों में  रोहित शर्मा ने 15.71 की बल्लेबाजी औसत से रन जुटाए।

T20 World Cup 2022 WI vs IRE टी 20 विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर, दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111111111

रोहित शर्मा का औसत 30 का रहा है ।इन 10 मैचों में कुल केवल 15  बाउंड्रीज ही लगा पाए हैं।वैसे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत रोहित शर्मा का दमदार प्रदर्शन रहा है । रोहित  शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चार शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं । वह अब तक 3737 रन इस प्रारूप के तहत बना चुके हैं । रोहित शर्मा ने 142 मैचों की  134 पारियों में 31.94 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं ।

भारतीय गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर ली Hat-Trick,  एक टी20 मैच में 7 विकेट झटक कर मचाया तहलका 

rohit0-1-1

इस  दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.59 कारहा है ।टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  रोहित शर्मा ने 58 अर्दशतक लगाए हैं, वहीं वह 178 छक्के भी लगा चुके हैं।बता दें कि रोहित  शर्मा इस  बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच 23  अक्टूबर को  महामुकाबला खेला जाएगा।

rohit0-1-1

Share this story

Tags