Samachar Nama
×

IND VS PAK, T20 WC महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा करारा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
 

SL vs PAK: बाबर आजम कर सकते हैं  श्रीलंका का घमंड तोड़ने के लिए 2 बड़े बदलाव, खिताबी जंग में ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-XI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी ख़बर आई है । ख़बरों की माने तो पाकिस्तान के नेट सेशन के दौरान उनके स्टार शान मसूद चोटिल हो गए और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

T20 World Cup 2022 WI vs IRE टी 20 विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर, दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर
 


shan-masood--111111.JPG

पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शान मसूद को मोहम्मद नवाज की एक गेंद सिर पर जाकर लगी जिसके बाद वह थोडी देर के लिए वहीं बैठ गए।वहीं उनकी चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल जाया गया।अब जांच के बाद यह बात साफ हो पाएगा कि शान मसूद चोट कितनी गंभीर है । शान मसूद पाकिस्तान के लिए बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं । पाकिस्तान टीम पिछले  कुछ वक्त से अपने मध्यक्रम ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है ।

भारतीय गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर ली Hat-Trick,  एक टी20 मैच में 7 विकेट झटक कर मचाया तहलका 

shan-masood--111111.JPG

शान मसूद अगर चोटिल होकर भारत के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा  झटका होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 का महामुकाबला रविवार  23 अक्टूबर को खेला जाएगा।वैसे तो भारत और पाकिस्तान दोनों टीमेंही अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हैं।

T20 World Cup 2022 के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, जानिए किन्हें किया शामिल

shan-masood--111111.JPG

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की हाल ही में चोट के बाद टीम में वापसी हुई है ।वहीं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में फिट होकर टीम में लौटे हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही  टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी।

shan-masood--111111.JPG

Share this story