Test क्रिकेट में भी शतक जड़ने के बाद Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट के तहत भी शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 24 साल के शुभमन गिल ने 100 के आंकड़े को छूने के लिए 148 गेंदों की मदद ली। मुकाबले में उन्होंने मेहदी हसन मिराज को लॉन्ग ऑन में चौका लगाते हुए शतक पूरा किया।
शुभमन गिल ने दो साल पहले 26 दिसंबर 2022 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट में शतक जड़ने के लिए शुभमन गिल को लंबा इंतेजार करना पड़ा । हालांकि शतक लगाना उनकी बड़ी उपलब्धि है ।शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद बड़ा बयान दिया।
Cheteshwar Pujara ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर लूटी महफिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा, मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने लंबा समय लगा ।यह शतक मेरे , मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिये काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह खास पल है।साथ ही गिल ने यह भी कहा कि टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिए खास है।साथ ही शुभमन गिल ने यह भी कहा , कुछ भी अलग नहीं चल रहा था।। मैं बस फील्डर्स के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा।
Ishan Kishan बिहारी हैं या झारखंडी, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब

आगे उन्होंने यह भी कहा कि पारी को तेजी से उनकी सफलता के लिए अहम रहा ।मुकाबले की बात करें तो शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 258 रन बनाकर पारी घोषित की ।वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा। मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में और आसानी जीत दर्ज कर सकती है।



