Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan लगातार दो सीरीज से हैं बाहर, वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी मौका मिलना मुश्किल
 

shikhar dhawan cool

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टी 20 और वनडे टीम से लंबे वक्त से बाहर चल ही रहे थे, अब उनका  वनडे टीम से भी पत्ता साफ हो गया है । शिखर धवन को लगातार दूसरी वनडे सीरीज के तहत मौका नहीं दिया गया है ।शिखर धवन आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

Suryakumar Yadav को क्यों टेस्ट टीम में मिली जगह, ये हैं चार बड़े कारण
 

IND VS SA 2nd ODI Dhawan--1-1-1शिखर धवन को पिछले कुछ वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन रहा है। पिछली पांच पारियों में वह कुल 49 रन ही बना सके हैं। धवन की वापसी वनडे टीम में इसलिए मुश्किल हो गई क्योंकि युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।शिखर धवन की जगह टीम में चयनकर्तां ने ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवा प्लेयर्स को मौका दिया है।

फैंस के लिए बड़ा झटका, BCCI के फैसले से Virat Kohli और Rohit Sharma का करियर खत्म

Shikhar Dhawan

ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ वक्त से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।गिल ने 16  वनडे मैचों में  757 रन बनाए हैं, वहीं ईशान किशन  ने 10 वनडे मैचों  में 477 रन बनाए  हैं।शिखर धवन वैसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन अब उनकी टीम इंडिया के लिए अहमियत शायद कम हो गई है।

PAK की धरती पर NZ ने रचा इतिहास, 54 साल बाद किया बड़ा कारनामा
 

Shikhar Dhawan Future: ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

धवन ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। शिखर धवन का खासतौर से आईसीसी के टू्र्नामेंट्स में जलवा रहा है। शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर काफी वक्त तक टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा की है।
 “बस अब निपट गया इसका काम”, इंग्लैंड दौरे पर Shikhar Dhawan हुए पूरी तरह फ्लॉप, तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती

Share this story