Samachar Nama
×

फैंस के लिए बड़ा झटका, BCCI के फैसले से Virat Kohli और Rohit Sharma का करियर खत्म
 

Virat Kohli - Rohit Sharma 111123333355

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लि़ए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है । बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी 20 टीम में जगह नहीं  दी है।बीसीसीआई ने इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों की हमेशा के लिए टी 20 टीम से छुट्टी कर दी है।टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से विराट और रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है ।

PAK की धरती पर NZ ने रचा इतिहास, 54 साल बाद किया बड़ा कारनामा

Virat Kohli - Rohit Sharma 111123333355

ख़बरों के मुताबिक दोनों खिलाड़ी टी 20 टीम से परमानेंट के लिए बाहर कर दिए हैं। बीसीसीआई के टॉप अधिकारी ने इस मामले में बात करते हुए कहा,रोहित शर्मा और विराट कोहली का भारत की टी20 टीम से बाहर होना स्थायी है।भविष्य में कुछ भी हो सकता है लेकिन फिलहाल हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।आगे बढ़ें और  2024 टी 20 विश्व  कप की टीम  की योजना बनाएं। दुर्भाग्य से वे चीजों  की नई योजना में फिट नहीं होते हैं।

AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, ईशान और सूर्यकुमार की खुली किस्मत

Virat Kohli - Rohit Sharma 111123333355

अधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि, हम उनका भविष्य कैसे तय कर सकते हैंं, चयनकर्ता केवल भारतीय क्रिकेट के भले के लिए टीमों का चयन कर सकते हैं। रोहित, विराट और अन्य अपने भविष्य के बारे में फैसला लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

Virat Kohli कब तक तोड़ पाएँगे Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड,  832 चौकों की है दरकार

Virat Kohli - Rohit Sharma 111123333355

विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार , केएल राहुल और  दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम में वापसी करना मुश्किल रहने वाला है।बीसीसीआई ने यह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ टी 20 विश्व कप 2024 की तैयारियां शुरु कर दी हैं।

Virat Kohli - Rohit Sharma 111123333355

Share this story