क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आखिरी वनडे मैच में दो विकेट से मात देकर सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया । पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने 54 साल के लंबे इंतेजार के बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज जीती है।गौरतलब हो कि इससे पहले उसने साल1969 में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को1-0 से मात दी थी।
AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, ईशान और सूर्यकुमार की खुली किस्मत
आखिरी वनडे मैच के तहत दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो ग्लेन फिलिप्स रहे हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए फख़र जमान के शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर280 रन बनाए। फख़र जमान ने 122 गेंदों 10 चौके और एक छक्के की दम पर 101 रनों की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 6 चौके की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
Virat Kohli कब तक तोड़ पाएँगे Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड, 832 चौकों की है दरकार
आगा सलमान ने 43 गेंदों में 45 और हारिस सोहेल ने 25 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक के दम पर 48.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।ग्लेन फिलिप्स ने42 गेंदों में 4चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 63रनों की पारी खेली।
IND vs SL: भारतीय खेमे में शामिल होगा ये दिग्गज, खौफ में आ जाएगी श्रीलंका
कप्तान केन विलियमयसन ने 68 गेंदों में दो चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली।डेवोन कॉनवे ने 65 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की दम पर 52 रन बनाए। फिन एलेन ने 25 रनों की पारी खेलकर जीत में योगदान दिया।पाकिस्तान का घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाना शर्मनाक रहा है।