Samachar Nama
×

Virat Kohli कब तक तोड़ पाएँगे Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड,  832 चौकों की है दरकार
 

Virat Kohli Sachin Tendulkar -1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2023 का पहला ही शतक विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा।विराट कोहली अपना शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रख सकते हैं।वैसे विराट कोहली के पास इस साल सचिन तेंदुलकर के चौकों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला  है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट करियर में 2016 चौके लगाए हैं।

IND vs SL: भारतीय खेमे में शामिल होगा ये दिग्गज, खौफ में आ जाएगी श्रीलंका 
 

Virat Kohli Sachin Tendulkar -1-1111उन्होंने 8064 रन तो बाउंड्री के जरिए ही बनाए हैं। विराट कोहली जैसी फॉर्म में चल रहे हैं, वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे बड़ा दावेदार हैं।बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए  विराट कोहली को अभी भी 832 चौकों की दरकार है। विराट कोहली के नाम वनडे में 1185 चौके हैं ।

PAK vs NZ 3rd ODI: फखर जमान ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 281 रनों का लक्ष्य
 

Virat Kohli 111111111.PNG

विराट कोहली के लिए इस साल सचिन का यह चौकों का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि वनडे इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज एक साल में 192 से अधिक चौके नहीं लगा पाया ।साल 2007 में सचिन तेंदुलकर ने एक कैलेंडर ईयर में 192 चौके लगाए थे।

Babar  Azam फिर गिर सकती है गाज, इन प्रारूप के तहत छीन सकती है कप्तान 
 

virat kohli century,क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जो सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, लेकिन वह सफल नहीं पाए। विराट कोहली अगर दमदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह दो या तीन साल के भीतर सचिन का यह रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे। विराट कोहली  के लिए  पिछले तीन साल अच्छे नहीं रहे और  इस दौरान उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर भी संघर्ष किया ।विराट कोहली ने पिछले साल ही अपनी फॉर्म को  हासिल करने काम किया है।
Virat Kohli 0--11-11-1111

Share this story