Samachar Nama
×

IPL 2023  में दिल्ली नहीं बल्कि KKR टीम के लिए खेलेंगे Shardul Thakur, जानिए आखिर क्या है वजह   
 

Shardul Thakur1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर अब अगले सीजन में नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2023 के तहत शार्दुल ठाकुर केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उन्हें ट्रेड किया है। आईपीएल 2022 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके ।

IPL 2023 से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर , इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
 

"Shardul Thakur11111" "Shardul Thakur111111" "Shardul Thakur1111111111111111111" "Shardul Thakur1111111111111111"

शार्दुल  ठाकुर ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, इस दौरान उनका इकोनॉमी  रेट 9.79 का रहा था।बल्लेबाजी करते हुए शर्दुल ठाकुर  ने 138 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। आपको बता दें  कि केकेआर ने  अब तक 3 खिलाड़ियों को ट्रेड किया है , इससे पहले उसने 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में जगह दी है ।

T20 WC 2022 कप्तान जोस बटलर ने इन दो खिलाड़ी के लिए रुकवाया सेलिब्रेशन,  VIDEO जमकर हो रहा VIRAL
 

"Shardul Thakur11111" "Shardul Thakur111111" "Shardul Thakur1111111111111111111" "Shardul Thakur1111111111111111" केकेआर मजबूत टीम को तैयार कर रही है।। वैसे तो शार्दुल ठाकुर आईपीएल के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अब तक 75  मैच में 82 विकेट ले चुके हैं,   36 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा  है ।  11 की औसत से 173 रन  भी बनाए हैं , नाबाद 29 रन की सबसे बड़ी पारी उनके बल्ले से निकली हैं।

Rohit Sharma और KL Rahul की गैरमौजूदगी में NZ दौरे पर कौन से खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, टीम के पास हैं ये विकल्प
 

"Shardul Thakur11111" "Shardul Thakur111111" "Shardul Thakur1111111111111111111" "Shardul Thakur1111111111111111"

शार्दुल ठाकुर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहते हुए  मैच विनर्स प्लयेर्स  में से एक  रहे हैं।केकेआकर की बात  करें तो वह आईपीएल  की  एक सफल टीम है जो अब तक  2 बार ट्रॉफी  अपने नाम कर चुकी है। अंतिम बार टीम 2014  में चैंपियन बनी थी, ऐसे   ट्रॉफी जीते उसे 8 साल हो गए हैं।
"Shardul Thakur11111" "Shardul Thakur111111" "Shardul Thakur1111111111111111111" "Shardul Thakur1111111111111111"

Share this story