Samachar Nama
×

T20 WC 2022 कप्तान जोस बटलर ने इन दो खिलाड़ी के लिए रुकवाया सेलिब्रेशन,  VIDEO जमकर हो रहा VIRAL

eng--1-113333311111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20  विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की है। खिताब जीतने के  साथ ही  इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने शानदार जश्न मनाया । जश्न के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऐसा कुछ किया , जिसके लिए फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं ।कप्तान जोस बटलर ने अपने टीम  के दो खिलाड़ियों  मोईन अली और आदिल रशीद के लिए जश्न रुकवाया।

Rohit Sharma और KL Rahul की गैरमौजूदगी में NZ दौरे पर कौन से खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, टीम के पास हैं ये विकल्प
 


"eng--1-11" "eng--1-1133333111111111" "eng--1-11333331111" "eng--1-1133333"

हुआ ये कि बेन स्टोक्स के विनिंग रन लेते ही इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन शुरु हो गया।इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के  हाथ में विश्व कप ट्रॉफी दी गई। खिलाड़  शैंपेन सेलिब्रेशन के  लिए पूरी तरह तैयार थे।इसके बाद बटलर ने देखा कि साथी खिलाड़ी शैंपन की बोतल खोलने वाले हैं ।उन्होंने तुरंत अपने बगल में बैठे आदिल रशीद और मोईन अली  को ट्रॉफी के मंच से बाहर भेज दिया ।इसके बाद खिलाड़ियों ने शैंपेन खोलकर जश्न  मनाया जोस बटलर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

T20 WC 2022 का खिताब गंवाने के बाद Shoaib Akhtar ने अब देखा ये ट्रॉफी जीतने का ख्वाब

"eng--1-11" "eng--1-1133333111111111" "eng--1-11333331111" "eng--1-1133333"

बता दें कि  जोस बटलर ने  पहले सभी खिलाड़ियोंके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई।इसके बाद उन्होंने शैंपेन सेलिब्रेशन शुरु किया। बतादें कि   आदिल रशीद और  मोईन अली  मुस्लिम हैं  और  धार्मक  वजहों के चलते वो शराब से दूर रहते हैं ।

"eng--1-11" "eng--1-1133333111111111" "eng--1-11333331111" "eng--1-1133333"

इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में आदिल रशीद की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने   चार  ओवर के स्पेल में  एक मेडन ओवर फेंकते हुए  2 विकेट चटकाए।इंग्लैंड  दूसरी बार टी 20 विश्वकप का  खिताबजीतने में सफल रही है ।इससे पहले इंग्लैंड ने 2010  में ट्रॉफी अपने नाम की थी।

T20 WC 2022 क्या इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर बनने की ओर अग्रसर हैं Ben Stokes, जानिए joss Butler का जवाब
 

"eng--1-11" "eng--1-1133333111111111" "eng--1-11333331111" "eng--1-1133333"

 

Share this story