Samachar Nama
×

Rohit Sharma और KL Rahul की गैरमौजूदगी में NZ दौरे पर कौन से खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, टीम के पास हैं ये विकल्प

kl rahul

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां वह टी 20 और वनडे सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कई युवा  स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया  है। न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि ओपनिंग जोड़ी क्या होगी ? 

T20 WC 2022 का खिताब गंवाने के बाद Shoaib Akhtar ने अब देखा ये ट्रॉफी जीतने का ख्वाब
 

Rohit-Sharma-and-KL-Rahul

रोहित-राहुल की गैरमौजूदगी में कौन से खिलाड़ी टीम के लिए ओपन करेंगे ?  न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के लिए ओपनिंग के 4 दावेदार नजर आते हैं । युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहला विकल्प हैं , जो हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं।दूसरा विकल्प ईशान किशन का है ।

T20 WC 2022 क्या इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर बनने की ओर अग्रसर हैं Ben Stokes, जानिए joss Butler का जवाब

Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111

ईशान किशन रोहित की तरह विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। ईशान ने 19  टी 20 मैचों में खेलते हुए 543 रन बनाए हैं इसके अलावा संजू सैमसन को न्यूजीलैंड में  बतौर ओपनर मौका दिए जाने की संभावना ज्यादा नजर आती हैं।

David Warner ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान, खुद बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

संजू सैमसन भी ओपनिंग की  कई मौकों पर निभा चुके हैं, खासतौर से आईपीएल में।  इसके अलावा एक विकल्प स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है ।ऋषभ पंत बतौर ओपनर कुछ मैचों में टीम के लिए खेले हैं। वह भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए  टीम  को शानदार शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम  इंडिया के पास मौका रहेगा  कि वह  इन युवा स्टार  खिलाड़ियों को आजमाते हुए टीम इंडिया के लिए नई ओपनिंग जोड़ी तैयार करे।

Sanju Samson makes incredible leap grabs one handed stunner to dismiss1

Share this story