Samachar Nama
×

Rohit Sharma को लेकर PAK क्रिकेटर का शर्मनाक बयान, भारतीय कप्तान पर टॉस में बेईमानी करने का लगाया आरोप
 

Rohit Sharma --1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रविवार 23 अक्टूबर को खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी मात देने का काम किया। भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व  खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के दिग्गज आकिब जावेद ने रोहित शर्मा पर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया है।

T20 World Cup 2022 क्यों Rohit Sharma हो रहे हैं फ्लॉप, हिटमैन की बड़ी कमजोरी हुई उजागर
 

aaqib javed

उनका कहना है कि आकिब जावेद के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने जानबूझकर टॉस  का सिक्का दूर उछाल दिया।आकिब जावेद ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा , रोहित शर्मा ने सिक्का ऐसे उछाल जैसे कि वह टॉस नहीं कर रहे हों, जहां रोहित ने सिक्का फेंका था, उधर से सिर्फ रेफरी ने ही देखा था कि हेड आया है या टेल।

T20 World Cup 2022  हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान,  जानिए क्या कहा
 

Rohit Sharma--1-11111112331111122

आकिब जावेद ने साथ ही कहा कि, कप्तान टॉस के लिए इसलिए जाते हैं,  क्योंकि वह खुद देख सके कि हेड आया है या टेल । वह सिर्फ मैच रेफरी ने ही देखा कि सिक्के में क्या आया है।आकिब जावेद ने रोहित के ऐसा करने को बेहद गंभीर मामला बताया है।

IND vs NED T20 World Cup  नीदरलैंड का सामना होगा भारत से, जानिए सिडनी में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

Virat Kohli Rohit Sharma--1111111111111.PNG

पाकिस्तान दिग्गज ने इस बात  बार सवाल खड़े किए हैंकि जब रोहित शर्मा के सामने कालीन बिछा हुआ था तो उन्होंने टॉस का सिक्का दूर ही क्यों फेंका ? पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर जीत मिली।भारत के खिलाफ  हार के साथ ही पाकिस्तान  के लिए सेमीफाइनल की  राह मुश्किल हो गई है।
ENG vs IND 1st T20: ‘मैं रो नहीं रहा बस…' Rohit Sharma के आउट होते ही फैंस का टूटा दिल

Share this story