Samachar Nama
×

IND vs NED T20 World Cup  नीदरलैंड का सामना होगा भारत से, जानिए सिडनी में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

IND vs NED T20 World Cup-1-111111111111

क्रिकेट न्यू़ज़ डेस्क।।। टी 20 विश्व कप 2022 में 27 अक्टूबर को  भारत और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है ।दोनों टीमों के बीच सिडनी की सरजमीं  पर आमना -सामना होगा ।टीम इंडिया ने विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी । अब दूसरे मैच में टीम इंडिया लय  जारी  रखने उतरेगी

IND vs NED T20 World Cup भारत-नीदरलैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी रहेगी सिडनी की पिच

IND vs NED T20 World Cup-1-111111111111

सिडनी के मैदान पर कई भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत और नीदरलैंड जिस सिडनी के मैदान पर आमने-सामने होंगी, वहां विराट कोहली   के बल्ले से खूब रन निकलते हैं ।विराट ने इस स्टेडियम में 200 से ज्यादा का स्कोर रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं ।

T20 World Cup  विराट कोहली से खौफ खा रही है नीदरलैंड, कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

IND vs NED T20 World Cup-1-111111111111

विराट कोहली ने सिडनी के मैदान पर चार मैच खेले हैं  जिसमें तीन अर्धशतकों की मदद से 236 रन बनाए हैं।सिडनी की सरजमी पर भारत और नीदरलैंड पहली बार आमना होंगी , ऐसे में यहां दोनों टीमों का कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है।वैसे सिडनी स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो  इस  मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन मैचों में जीत तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है ।

 T20 World Cup 2022 में बल्लेबाजों के लिए काल बना ये अंग्रेज गेंदबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IND vs NED T20 World Cup-1-111111111111

भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच  इस मैदान पर दो साल पहले खेला था, ऐसे में जब वो  इस मैच में खेलने  उतरेगी  तो जीत के दबदबे को बरकरार रखने कोशिश करती नजर आएगी।वैसे तो  नीदरलैंड के खिलाफ  भारत का  पलड़ा भारी है, लेकिन नीदरलैंड की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है क्योंकि छोटी टीम  बड़ा उलटफेर कर सकती है। 

IND vs NED T20 World Cup-1-111111111111

Share this story