Samachar Nama
×

IND vs NED T20 World Cup भारत-नीदरलैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी रहेगी सिडनी की पिच

IND vs NED T20 World Cup

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत का सामना टी 20 विश्व कप में नीदरलैंड से होना है। गुरुवार 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड  के बीच आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी और  इसलिए रन आ सकते हैं जैसे - जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच के खुलने की संभावना है, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

T20 World Cup  विराट कोहली से खौफ खा रही है नीदरलैंड, कप्तान ने दिया बड़ा बयान 
 

IND vs NED T20 World Cup -1-113331111111.JPG

सिडनी में गुरुवार को मौसम साफ नहीं रहेगा।ऐसे में भारत और नीदरलैंड के मैच पर बारिश की संभावना है।भारत और नीदरलैंड के मैच पर 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं नमी 61 प्रतिशत रहने वाली है, इसके अलावा हवाएं 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हैं।

IND vs NED T20 World Cup भारत-नीदरलैंड के मैच से पहले बुरी ख़बर, फैंस को लग सकता है झटका 
 

IND vs NED T20 World Cup -1-113331111111.JPG

भारत और नीदरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो फैंस मजा ही किरकिरा हो जाएगा ।टीम  इंडिया इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रही है । पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त फॉर्म दिखाई । टीम इंडिया को मुकाबले में 4 विकेट से जीत मिली।

 T20 World Cup 2022 में बल्लेबाजों के लिए काल बना ये अंग्रेज गेंदबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
 

IND vs NED T20 World Cup -1-113331111111.JPG

नीदरलैंड के खिलाफ अगर मैच होता है तो भारतीय खिलाड़ी जलवा दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेंगे।सिडनी के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।टीम इंडिया पहला मैच जीतने के बाद अब दूसरे मैच में प्रयोग करने के लिए बदलाव भी कर सकती है। कप्तान रोहित  शर्मा प्लेइंग  इलेवन से किन  खिलाड़ियों को बाहर करेंगे ,यह देखना दिलचस्प होगा।
IND vs NED T20 World Cup -1-113331111111.JPG

Share this story