Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान,  जानिए क्या कहा
 

Joss Buttler t20---111222111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की टीम बड़ा उलटफेर का शिकार हो गई। आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम   के हिसाब से इंग्लैंड को 5 रन से हरा  दिया। मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।जोस  बटलर ने कहा, मुझे लगता है  कि हमने  पहले10 ओवरों में खराब खेल दिखाया और  उन्हें हावी  होने का मौका दिया ।

IND vs NED T20 World Cup  नीदरलैंड का सामना होगा भारत से, जानिए सिडनी में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 


Jos Buttler

हम अपने खेल में निरंतरता नहीं बनाए रख सके और उन्हें हमने क्रीज के दोनों तरफ से  रन बनाने का मौका दिया।दूसरे 10 ओवर काफी बेहतर थे। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने साथ ही कहा, आयरलैंड ने बेहतरीन  खेल दिखाया । हम जानते हैं कि हमने गलती की और  स्वयं  पर अधिक दबाव बनाया।

IND vs NED T20 World Cup भारत-नीदरलैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी रहेगी सिडनी की पिच

Jos Buttler

अब अगर आपको आगे  बढ़ने के लिए किसी मैच में  बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है तो वह इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलया मैच होगा। आयरलैंड के लिए  इंग्लैंड के  खिलाफ जीत मिलना  बड़ी  उपलब्धि है.। आयरलैंड की टीम ने  क्वालिफायर राउंड से यहां तक का सफर तय किया है।

T20 World Cup  विराट कोहली से खौफ खा रही है नीदरलैंड, कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

Jos Buttler

इंग्लैंड को हराने के बाद आयरलैंड  के कप्तान ने भी खुशी जाहिर की  है।आयरिश कप्तान एंड बालबर्नी  को खुशीहै कि उनकी टीम ने  खिताब की प्रबल दावेदार टीम को हराया ।जोस  बटलर की अगुवाई वाली टीम ने पहले ही  मैच के तहत अफगानिस्तान को धूल चटाई थी। इंग्लैंड की टीम को अपने बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वैसे  इंग्लैंड  को सेमीफाइनल में पहुंचने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है ,  लेकिन  टीम के सामने चुनौतियां  भी हैं।

ENG VS NED jos buttler---11

Share this story