Samachar Nama
×

 Ranji Trophy में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद Sarfaraz Khan की लगी लॉटरी, Team India में होंगे शामिल
 

Sarfaraz Khan 00----11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रणजी ट्रॉफी 2022  में  सरफराज खान ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है ।रणजी ट्रॉफी  के  फाइनल मैच में उन्होंने शतक जमाया, जो कि मौजूदा टूर्नामेंट में चौथा शतक रहा । सरफराज खान ने रणजी  सीजन में  6 मुकाबलों में चार  शतक और दो अर्धशतकों की मदद से  937  रन बनाए हैं।  

  कौन है Roman Walker, जिसने Team India के खिलाफ मचाई तबाही
 


रणजी ट्रॉफी    में वह सबसे ज्यादा  रन बनाने बल्लेबाज हैं। वहीं इससे पहले 2019-20 सीजन में सरफराज खान ने छह  मुकाबलों में तीन शतकों की दम पर 928 रन बनाए थे। सरफराज खान  के  शानदार प्रदर्शन को देखते हुए   उन्हें भारतीय टेस्ट टीम  में मौका मिल सकता है।

 Deepti Sharma ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

बीसीसीआई से  जुड़े सूत्रों ने कहा कि अब सरफराज को नजरअंदाज करना नामुमकिन है ।उनके प्रदर्शन उनकी बड़ी क्षमता के बारे में बोल रहे हैं।सरफराज खान  के  शानदार प्रदर्शन को देखते हुए   उन्हें भारतीय टेस्ट टीम  में मौका मिल सकता है। 

India vs Leicestershire अभ्यास मैच में 21 साल के इस घातक गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने 

रणजी ट्रॉफी   2022 का फाइनल मैच   मुंबई  और मध्यप्रदेश के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले  दिन  का खेल समाप्त होने के बाद   देखने  को मिल  कि राष्ट्रीय चयनकर्ता सुनील जोशी ने सरफराज ने लंबी बातचीत की। सरफराज खान ने खुद कहा,   यह पहला मौका  था जब  मैंने  चयनकर्ता  से बातचीत की मुझे जोशी सर और हरविंदर सर से बातचीत करके अच्‍छा महसूस हुआ।इसके अलावा  उन्होंने और भी कुछ कहा।यह तो अब देखने वाली  बात रहती है कि सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका मिलता  है यह नहीं।सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन   करते रहे हैं और   उनके प्रदर्शन से कई   खिलाड़ी प्रभावित  हो चुके हैं।

Share this story