Samachar Nama
×

 Deepti Sharma ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

 Deepti Sharma090000-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को   पहले टी 20 मैच में  34  रनों से मात देकर सीरीज का जीत के साथ आगाज किया । मुकाबले में भारतीय टीम की जीत की हीरो दीप्ति शर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स भी रहीं। दीप्ति  शर्मा ने इतिहास रचने का काम किया। उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। दीप्ति ने  8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेली थी।उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में   500 रनों का आंकड़ा पार किया ।

ंIndia vs Leicestershire अभ्यास मैच में 21 साल के इस घातक गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने 

दीप्ति  भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में    500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।  बल्लेबाजी में दीप्ति के अलावा  रोड्रिग्स  ने  27 गेंदों पर  3 चौके और एक छक्के की मदद से  36 रनों की नाबाद पारी खेली ।

Virat Kohli ने Joe Root की नकल करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से हुए फेल, देखें Video

उन्होंने 139  रनों के साथ लक्ष्य का पीछा करने  उतरी श्रीलंकाई टीम को भारत नेे 104  रनों पर ही रोक दिया  था ।दीप्ति  बल्लेबाजी के  बाद गेंदबाजी में  भी चमकीं। तीन ओवर में उन्होंने मात्र 9 रन खर्च कर 1 विकेट लिया।वैसे अब तक दीप्ति शर्मा का टी 20  करियर  शानदार ही   कहा जा सकता है ।

IND vs ENG बचपन के कोच ने दी बड़ी सलाह,इंग्लैंड दौरे पर Virat Kohli को करना चाहिए ऐसा

उन्होंने 59 मैचों में 515 रन बनाने के साथ  61  विकेट लिए हैं ।   भारतीय  महिला क्रिकेट टीम के लिए     श्रीलंका दौरा अहम है ।भारत को श्रीलंका दौरे तीन टी 20 मैचों की सीरीज केसाथ  ही  इतने  ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।वैसे अब तक दीप्ति शर्मा का टी 20  करियर  शानदार ही   कहा जा सकता है ।उन्होंने 59 मैचों में 515 रन बनाने के साथ  61  विकेट लिए हैं ।   भारतीय  महिला क्रिकेट टीम के लिए     श्रीलंका दौरा अहम है ।भारत को श्रीलंका दौरे तीन टी 20 मैचों की सीरीज केसाथ  ही  इतने  ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Share this story