Samachar Nama
×

  कौन है Roman Walker, जिसने Team India के खिलाफ मचाई तबाही
 

Roman Walker0-0--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम इंग्लैंड  दौरे पर लीसेस्टशर  के खिलाफ  चार दिवसीय  अभ्यास मैच खेल   रही है। पहले दिन रोमन वॉकर की  गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। रोमन वॉकर  की  गेंदबाजी की  काफी चर्चा है  और हर कोई इस  22 साल के  युवा गेंदबाज के बारे में जानना चाहता है । भारत के खिलाफ  अभ्यास मैच में  रोमन वॉकर  ने पहले दिन यादगार प्रदर्शन करके  दिखाया।

 Deepti Sharma ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

बता दें कि  रोमन वॉकर ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होने इससे पहले महज दो लिस्ट ए  सूची मैच खेले हैं और इस  दौरान उनके  खाते में एक ही  विकेट आया है। वाइटैलिटी ब्लास्ट में वॉकर  लीसेस्टरशर की  ओर से खेल चुके हैं और 13 टी 20 मैचों में उनके कुल   17 विकेट हैं।

India vs Leicestershire अभ्यास मैच में 21 साल के इस घातक गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने 

बता दें कि रोमन वॉकर ने   2018  अंडर -19  विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम  का हिस्सा भी  थे, हालांकि उन्हें तब ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला  था। रोमन वॉकर ने अपने अभ्यास मैच का   खाता   रोहित  शर्मा  को पवेलियन  भेजकर खोला ।उनकी गेंदबाजी  पर जिस  तरह से रोहित , विराट , हनुमा  विहारी ,रविंद्र जडेजा और शार्दुल टाकुर आउट हुए  ऐसा कहना गलत नहीं होगा  कि यह खिलाड़ी आने वाले वक्त में इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज होगा।

Virat Kohli ने Joe Root की नकल करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से हुए फेल, देखें Video

अभ्यास मैच की बात करें तो पहले दिन  60.2ओवर का खेल हो पाया .भारत ने आठ विकेट पर  246    रन बनाए।श्रीकर भरत  70 रन बनाकर और मोहम्मद शमी  18 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।अभ्यास मैच के पहले दिन  भारतीय बल्लेबाज फेल रहे , जिससे टीम इंडिया की भी टेंशन बड़ी हैं।टीम इंडिया एक जुलाई से पहला टेस्ट  मैच खेलेगी।

Share this story