IPL 2022 मेगा ऑक्शन में सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की खुल गई किस्मत, इस टीम ने खरीदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का समापन रविवार को हो गया । मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली और वह महंगे बिके, वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे । सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत खुली और उन्हें मेगा नीलामी में 30 करोड़ में खरीद लिया गया ।
IND vs WI वनडे के बाद खेली जाएगी टी 20 सीरीज, जानिए क्या पूरा शेड्यूल

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। अर्जुन तेंदुलकर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। पिछले साल भी फरवरी 2021 में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपए में खरीदा था ।
IPL Auction 2022 Live Breaking इतने करोड़ में बिके क्रुणाल पांड्या, जानिए किस टीम ने लगाया दांव

एक सीजन के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। पर अब आईपीएल 2022 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की जोड़ी आईपीएल इतिहास में नीलाम होने और किसी एक टीम के लिए खेलने वाली पिता पुत्र की पहली जोड़ी बन गई है ।
IPL Auction 2022 Live Breaking ऑक्शन के दौरान हुआ हादसा, नीलामीकर्ता बोलते -बोलते मंच से गिरे

सचिन ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल के 6 सीजन में हिस्सा लिया था । इस दौरान उन्होंने खेले 78 मैच में 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए थे, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 100 रन रहा था। सचिन के नाम पर आईपीएल में 1 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर लगातार अपने पिता की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अपने खेल की वजह से वो नाम या मुकाम हासिल अब तक नहीं कर सके हैं।आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।


