Samachar Nama
×

IPL Auction 2022 Live Breaking  इतने करोड़ में बिके क्रुणाल पांड्या, जानिए किस टीम ने लगाया दांव 

Krunal Pandya Hardik Pandya IPL 2021 --1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा  ऑक्शन के पहले  दिन हार्दिक पांड्या  के बड़े  भाई क्रुणाल पांड्या बडी रकम के साथ बिके हैं। बता दें कि   पिछले सीजन तक  क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया । ऐसे में क्रुणाल पांड्या मेगा ऑक्शन में उतरे , जहां     उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स   ने 8.25  करोड़ में खरीदा है ।

IPL Auction 2022 Live Breaking  ऑक्शन के दौरान हुआ हादसा, नीलामीकर्ता बोलते -बोलते मंच से गिरे
 


krunal pandya ipl

मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या का बेस प्राइस   2 करोड़ रुपए  था , यानि वह  4 गुना से अधिक महंगे बिके । हालांकि  उन्हें पिछले सीजन से कम पैसे मिले ।2021 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ में  खरीदा था। मेगा  ऑक्शन में  क्रुणाल पांड्या को खरीदने के लिए पांच टीमों के बीच  होड़ दिखी। शुरुआत  में सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच जंग रही । बाद में  गुजरात टाइटंस  , लखनऊ  सुपरजायंट्स  और सनराइजर्स हैदराबाद  तीनों ही टीमें  खिलाड़ी पर बोली लगाने लगी।

IPL Auction 2022 Live Breaking  शिमरोन हेटमायर की लगी लॉटरी,  RR ने इतने करोड़ में खरीदा 

krunal pandya ipl

अंत में बाजी लखनऊ ने मारी ।केएल राहुल टीम के कप्तान हैं।  हार्दिक पांड्या के भाई  क्रुणाल पांड्या अब राहुल की कप्तानी  में ही खेलेंगे। गौरतलब हो कि  क्रुणाल पांड्या लंबे वक्त तक  मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। क्रुणाल पांड्या का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन  रहा है और वह मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं।

IPL Auction 2022 Live Breaking मोटी रकम के साथ बिके डेविड वॉर्नर, इस टीम ने खरीदा 

पापा को  हार्ट अटैक पड़ने और  घर में आर्थिक तंगी  के चलते  बुरी तरह टूट  गए थे Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या ने  आईपीएल में 84  मैचों में 22.41 की औसत और138.55 की स्ट्राइक रेट से 1143 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में अब तक वह 51 विकेट चटका चुके हैं।आगामी सीजन के तहत  भी क्रुणाल पांड्या मैच जिताऊ प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।क्रुणाल पांड्या पर  वैसे काफी पैसा  फ्रेंचाइजी ने खर्च किया है।

Krunal Pandya ने मैच  में जीत के बाद  भावुक ट्वीट कर पिता  को किया याद

krunal pandya-

Share this story