IPL Auction 2022 Live Breaking ऑक्शन के दौरान हुआ हादसा, नीलामीकर्ता बोलते -बोलते मंच से गिरे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन हो रहा है । बैंगलुरु में आयोजित हो रही नीलामी का 12 तारीख को पहले दिन है । आईपीएल नीलामी शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरु हुई , जहां अब तक कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी है।
IPL Auction 2022 Live Breaking शिमरोन हेटमायर की लगी लॉटरी, RR ने इतने करोड़ में खरीदा

बैंगलोर के में जारी नीलामी के बीच एक हादसा हो गया , जिससे हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल नीलामीकर्ता एंकर ह्यूग एडमीड्स एकाएक बेहोश हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के कारण ऑक्शन प्रक्रिया को रोकना पड़ा। आनन -फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि में बाद अच्छी ख़बर यह रही कि , बीसीसीआई के स्पोकपर्सन ने कहा कि नीलामीकर्ता की हालत स्थिर है. मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है. वह अगले सेट में मंच पर वापस आ सकते हैं ।
IPL Auction 2022 Live Breaking फाफ डुप्लेसिस को आरसीबी ने खरीदा, रबाडा पंजाब किंग्स के हुए

इस घटना के कारण नीलामी में जल्द लंच की घोषणा कर दी गई है, जिस वक्त यह हादसा हुआ तब श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंद हसरंगा को लेकर ऑक्शन चल रहा था। पंजाब किंग्स और आरसीबी हसरंगा को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 10 करोड़ से अधिक की बोली लगा चुके हैं।
IPL Auction 2022 Live Breaking मोटी रकम के साथ बिके डेविड वॉर्नर, इस टीम ने खरीदा

उन पर जारी नीलामी अब तक खत्म नहीं हुई है। बता दें कि आईपीएल 2022 की नीलामी में मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे महंगे भारत के श्रेयस अय्यर रहे हैं जिन्हें 12 करोड़ 25 लाख में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है, वहीं विदेशी खिलाड़ियों में कगिसो रबाड़ा 9 करोड़ में बिके हैं।इसके अलावा और भी कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है।नीलामी अभी तो और बाकी है, ऐसे में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है।


