Samachar Nama
×

SL VS AUS एक रन से शतक से चूकने के बाद भी David Warner ने बनाया करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
 

David Warner SL VS AUS ODI0---11333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में  डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले  का  जलवा दिखाया, लेकिन वह एक रन से शतक पूरा  करने से चूक गए है। डेविड वॉर्नर ने  112  गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में  12 चौके जमाए। डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

IND VS ENG  बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड में Rohit Sharma की होगी कड़ी परीक्षा
 

डेविड वॉर्नर से पहले  ऐसा सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण के साथ हुआ था ।वीवीएस साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर  आउट हो गए थे। साथ ही डेविड वॉर्नर  ऑस्ट्रेलिया के लिए  99 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज  बन गए हैं। इन सब के अलावा डेविड वॉर्नर ने एक खास  रिकॉर्ड भी अपने नाम करने  में सफलता  पाई है ।

 Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यावाणी, T20 WC में Team India के लिए ट्रांप कार्ड होगा ये खिलाड़ी 

डेविड वॉर्नर  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में  16 हजार  रन पूरे करने में सफल हो गए हैं । ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसा कारनामा  करने वाले वह छठे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग के नाम  हैं।

IND vs ENG भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, आई बुरी ख़बर 
 

पोंटिंग ने  कुल 27468 रन बनाए हैं।  मुकाबले की बात की जाए तो   श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के  बीच चौथे वनडे मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।श्रीलंका ने  49 ओवर मे   चरिथ असंलका के शतक के दम पर 258 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 50  ओवर में   254 रन बना सकी। श्रीलंका की टीम चौथा वनडे मैच जीतने के साथ ही  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-1 से  आगे हो गई है।ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है।

Share this story