Samachar Nama
×

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यावाणी, T20 WC में Team India के लिए ट्रांप कार्ड होगा ये खिलाड़ी 

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप का आयोजन  इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी  में  होना है और सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी है। अब तक यह तय नहीं कि  भारतीय टीम किन  खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। वैसे इन  सब बातों के बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर  ने बड़ी भविष्य वाणी करके  बताया  कि टी 20 विश्व कप में  टीम इंडिया के लिए कौन सा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित होगा।

IND vs ENG भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, आई बुरी ख़बर 

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

बता दें कि  सुनील गावस्कर का मानना है कि   तेज  गेंदबाज हर्षल पटेल टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए  ट्रंप कार्ड होंगे। गावस्कर ने कहा कि वह (हर्षल पटेल ) तुरुप के पत्तों में से एक होंगे क्योंकि आपके पास भुवनेश्वर, शमी और बुमराह भी हैं। एक कप्तान के लिए शानदार है कि उसके जैसा कोई व्यक्ति निर्भर हो। वह पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकता है जहां गेंदबाज अब गति में बदलाव करना चाहते हैं। 

ENG दौरे  पर क्रिकेट छोड़ इस खेल में हाथ आजमाते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, देखें Video

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

 

गावस्कर ने कहा कि  हर्षल पटेल निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होना चाहिए। हर्षल पटेल आईपीएल में  शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं । उन्होंने  हाल ही  में दक्षिण अफ्रीका के   खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया ।  सीरीज में हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे । 

IND VS ENG भारतीय टीम खेलेगी अभ्यास मैच, जानिए कब  -कहां और किस चैनल पर होगा Live Telecast

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू\

 हर्षल पटेल   भारतीय  टीम  की टी 20 विश्व कप  योजनाओं का हिस्सा  हो सकते हैं। सुनील गावस्कर  तो हर्षल  पटेल  टी 20 विश्व कप टीम में  शामिल करने वकालत कर रहे हैं, लेकिन  चयनकर्ताओं  आने वाले वक्त में हर्षल पटेल को लेकर क्या फैसला लेते हैं ,यह   तो देखने वाली बात रहती है।

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

Share this story

Tags