Samachar Nama
×

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका ने भी पहले टी 20 मैच के लिए किया टीम का ऐलान
 

SL vs AUS T20111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच     7 जून को पहला टी 20 मैच खेला जाना है ।इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था ।अब     श्रीलंका ने भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका की  ऑलराउंडर  दासुन शनाका के हाथों में कप्तानी रहने वाली है।उनके अलावा आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले  वानिंदु हसंरगा , दुष्मंथा चमीरा,  महीश थीक्ष्णा , चमिका करुणारत्ने  और भनुका राजपक्षे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

IND Vs SA  BCCI के इस फैसले से बेहद खुश हैं Rishabh Pant, खुद कही ये बात
 

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस को भी टीम में जगह दी गई है। मतीशा पथिराना  को अभी अपने डेब्यू के लिए थोड़ा    और इंतेजार करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया   में हुई  टी 20 सीरीज में  श्रीलंका को 1-4  की करारी हार का सामना करना पड़ा था , लेकिन उनसे उम्मीद लगाई जा  रही है कि वह अपने घर में बेहतर प्रदर्शन देंगे।

IND vs SA  T20 सीरीज से पहले Team India में हुआ बदलाव, इस शख्स की हुई एंट्री
 

दूसरी ओर कंगारू  टीम  की बात की जाए  उसने   तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की  भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई  है।  ऑस्ट्रेलिया ने  तेज  गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दिया, जबकि एडम जंपा अपने निजी कारण के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Prithvi Shaw का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ब्रेकअप, इस तरह से मिले संकेत
 

 ऑस्ट्रेलिया भी पहले टी 20 मैच के तहत मजबूत प्लेइँग इलेवन उतरने वाली है।टी 20 सीरीज के पहले ही मैच के तहत आज     श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।दोनों टीमों  के बीच   आज शाम   7 बजे से आमना -सामना होने वाला है।कौन सी टीम  किस पर भारी पड़ती है, यह देखना दिलचस्प रहने  वाला है।​​​​​​​

पहले T20 के लिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: 

श्रीलंका: पथुम निसंका, दनुपथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा। 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।

Share this story