Samachar Nama
×

SL vs AUS 1st ODI Live जानिए भारत में कब-कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला वनडे मैच
 

SL vs AUS 1st ODI --11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  टी 20 के बाद श्रीलंका  और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की  वनडे सीरीज खेली जानी है।  दोनों टीमों के बीच  वनडे सीरीज का पहला मैच  मंगलवार 14 जून    को पालकेल स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का  पहला मैच   भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा,

ENG VS NZ Joe Root ने हासिल किया एक और नया मुकाम,  Sunil Gavaskar का रिकॉर्ड भी तोड़ा
 

वहीं मैच में टॉस करीब   2 बजे  होगा।   ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क   के चैनलों पर देख सकते हैं।इसके  अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर  देख सकते हैं।

IND VS SA ये खिलाड़ी Team India के लिए बन गया सबसे बड़ा नासूर, अब तीसरे T20 से होगा बाहर 
 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकाई दौरे पर अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है ।  कंगारू टीम ने     तीन मैचों की टी 20 सीरीज में  श्रीलंका को 2-1 से  मात देने का काम किया ।  वैसे श्रीलंका को   आखिरी टी 20 मैच में      कप्तान दासुन शनाका की रिकॉर्ड तोड़ पारी से जीत मिली थी । श्रीलंकाई टीम ने आखिरी टी 20 मैच जीतकर   वापसी करने का काम किया । अब  वह पहले वनडे मैचों के  तहत भी अपनी लय जारी रखना चाहेगी।

ENG VS NZ 2nd Test James Anderson ने बल्ले से मचाई खलबली, इस तरह गेंदबाज के उड़ाए होश- Video
 

श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी ने भी अपना जलवा दिखाया है। मेहमान टीम होते हुए टी 20 सीरीज जीतकर    ऑस्ट्रेलिया ने  अपनी मंशा जाहिर की  ।इस बात में कोई दो राय नहीं है  कि ऑस्ट्रेलिया अब  श्रीलंका को वनडे सीरीज में भी कड़ी चुनौती देने वाली है ।ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। पहले  ही वनडे मैच के तहत  श्रीलंका और  ऑस्ट्रेलिया में से कौन  किस पर भारी पड़ेगा , यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

Share this story