Samachar Nama
×

Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में 7 छक्के जड़कर मचाया तहलका 
 

Rituraj Gaikwad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने बल्ले से जलवा दिखाया। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिया। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया।महाराष्ट्र के खेलते हुए गायकवाड़ ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ 159 गेंद पर नाबाद 220 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 16 छक्के जड़ दिए।

IND vs NZ क्राइस्टचर्च से बुरी ख़बर, भारत-न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे भी हो सकता है रद्द  

 Ruturaj Gaikwad

एक ओवर में 7 छक्के सहित 43 रन बटोरे।उनकी इस पारी के दम पर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन का स्कोर बना सकी । बता दें कि पारी का  49 वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिव सिंह डाल रहे थे, उन्होंने 5वीं गेंद नो बॉल डाली , इस पर रितुराज गायकवाड़  ने छक्का लगाया।इस तरह से उन्होंने ओवर में 7 छक्के और नो बॉल सहित कुल 43 रन बटोरे ।

IND vs NZ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए Team India का प्लेइंग XI तय, इन प्लेयर्स के साथ उतरेंगे कप्तान धवन

ruturaj gaikwad

वे लिस्ट ए क्रिकेट में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं । रितुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, टूर्नामेंट के अंतिम 8 पारियों में छठा शतक है, वहीं उनका लिस्ट -ए करियर का 13 वां शतक है। रितुराज गायकवाड़ ने 109  गेंद पर शतक पूरा किया।

IND VS NZ सूर्यकुमार ने लेफ्ट हैंडर बनकर खेला हैरतअंगेज शॉट, VIDEO हो रहा वायरल

IPL 2022 SRH vs CSK: Ruturaj Gaikwad ने हासिल की बिना शतक लगाये भी खास उपलब्धि, तेंदुलकर की कर ली बराबरी

वहीं150 रन तक 138 गेंद में पहुंचे ।उनके अगले 50 रन सिर्फ 29गेंद में आगए ।वे 159 गेंद पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे। गायकवाड़ ने चौथे विकेट के लिए अजीकाजी के साथ शतकीय साझेदारी की । रितुराज गायकवाड़ काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं,  उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशल  मैच खेले हैं। आईपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं।

Ruturaj Gaikwad----111111

Share this story