Samachar Nama
×

IND vs NZ क्राइस्टचर्च से बुरी ख़बर, भारत-न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे भी हो सकता है रद्द  
 

IND vs NZ1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में मैच खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बुरी ख़बर यह है कि आखिरी वनडे मैच के तहत भी बारिश ख़लल डाल सकती है । तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है , यानि भारत को आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करानी होगी।

IND vs NZ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए Team India का प्लेइंग XI तय, इन प्लेयर्स के साथ उतरेंगे कप्तान धवन
 

IND vs NZ --11111111

सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।ऐसे में आखिरी वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो टीम इंडिया सीरीज ही गंवा देगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच भारतीय समय के  मुताबिक सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के समय के हिसाब से मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा ।

IND VS NZ सूर्यकुमार ने लेफ्ट हैंडर बनकर खेला हैरतअंगेज शॉट, VIDEO हो रहा वायरल
 

ind vs eng--111-1-111.JPG

मुकाबले के वक्त क्राइस्टचर्च में 70 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है । वनडे सीरीज से पहले टी 20 सीरीज के तहत भी आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीती थी, लेकिन भारतीय टीम अब वनडे सीरीज गंवा सकती है।

IND vs NZ संजू सैमसन को Playing XI से बाहर किए जाने पर बवाल, ये दिग्गज भी हुआ आगबबूला 
 

ind vs eng--111-1-111.JPG

न्यूजीलैंड में इन दिनों काफी बारिश हो रही है और ऐसे में फैंस का मजा किरकिरा हो रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया था, इस मैच में बारिश ने ख़लल डाला था ।  बारिश की वजह से ही अंपायरों ने 29 ओवर  प्रति पारी का मैच कराने का फैसला किया था, लेकिन एक बार फिर बारिश की बाधा के चलते मैच को रद्द ही करना पड़ा।
ind vs eng--111-1-111.JPG

Share this story