Samachar Nama
×

IND vs NZ संजू सैमसन को Playing XI से बाहर किए जाने पर बवाल, ये दिग्गज भी हुआ आगबबूला 
 

Sanju Samson makes incredible leap grabs one handed stunner to dismiss1

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द रहा। मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।इस  मुकाबले को लेकर चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान शिखर धवन ने स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

 T20 WC में मिली हार के बाद BCCI का एक्शन जारी, अब इस दिग्गज की कर दी छुट्टी  
 

sanju-samson

इसको लेकर ही बवाल हो गया। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से  बाहर कर दिया।संजू सैमसन ने पहले वनडे मैच के तहत भारत के लिए  36  रनों की अहम पारी खेली थी। बता दें कि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भड़क गए हैं ,

IND vs NZ दूसरे वनडे में टॉस बनेगा मैच का बॉस, मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने 
 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला श्रीलंका सीरीज में Sanju Samson को बड़ा मौका, ठोक सकते हैं अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में दावेदारी

उन्होंने बड़ा बयान दिया। दूसरे वनडे मैच के तहत संजू सैमसन को बाहर करके दीपक हुड्डा को मौका देने के कप्तान शिखर धवन के फैसले की आशीष नेहरा ने भी आलोचना की है। संजू सैमसन को बाहर किए जाने से आशीष नेहरा काफी नाराज हैं, उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं।आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है।

IND vs NZ 2nd ODI हैमिल्टन से आई बुरी ख़बर, भारतीय क्रिकेट फैंस को लगेगा बड़ा झटका 
 

sanju-samson

 

उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने दीपक हुड्डा को उनकी गेंदबाजी की वजह से  प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह  चुना है ,लेकिन आपके पास पहले से ही वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प मौजूद है। दीपक हुड्डा आपका छठा गेंदबाजी विकल्प हैं, लेकिन अच्छा विकल्प नहीं हैं। दो गलत चीजों को मिलाकर एक सही चीज नहीं हो सकती है । इसके अलावा आशीष नेहरा ने शार्दुल ठाकुर को ड्राप किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। आशीष नेहरा का कहना है कि शार्दुल ठाकुर ने पहले वनडे मैच में इतना भी  खराब प्रदर्शन नहीं किया था जो इन्हें  बाहर कर दिया। 
 

sanju-samson

 

Share this story