Samachar Nama
×

IND vs NZ दूसरे वनडे में टॉस बनेगा मैच का बॉस, मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने 
 

IND vs NZ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। सेडान पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के तहत टॉस की बड़ी भूमिका रहने वाली है । दरअसल इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े गंवाही दे रहे हैं। हैमिल्टन में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है ।

IND vs NZ इन 2 प्लेयर्स को Playing 11 में शामिल करें टीम इंडिया , इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह
 

IND vs NZ--111-1-1112222222111111111111.JPG

यहां अब तक 37 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से जहां 13 के तहत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 22 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है ।वहीं दो मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करना चाहेगी।

IND vs NZ 2nd ODI हैमिल्टन से आई बुरी ख़बर, भारतीय क्रिकेट फैंस को लगेगा बड़ा झटका 
 

IND vs NZ--111-1-1112222222111111111111.JPG

सेडान पार्क स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार  300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 8 बार 270  से 300  रन के बीच का स्कोर यहां बना है । दो बार 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।

NZ के खिलाफ भारत को मिली हार तो इस दिग्गज ने Rohit Sharma पर निकाल दी भड़ास, दिया बड़ा बयान
 

IND vs NZ--111-1-1112222222111111111111.JPG

2007 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 350 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी। कीवी टीम ने 2020 में भारत  के खिलाफ दूसरी पारी में 348 रन बनाकर जीत हासिल की थी। वैसे इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड  खराब ही रहा है । उसने अपने खेले यहां 7 वनडे मैचों में से  6 के तहत  हार झेली है , जबकि एक मैच में ही जीत मिली है।टीम इंडिया इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड  जरूर अब सुधार करना चाहेगी।
IND vs NZ--111-1-1112222222111111111111.JPG

Share this story