Samachar Nama
×

IND vs NZ 2nd ODI हैमिल्टन से आई बुरी ख़बर, भारतीय क्रिकेट फैंस को लगेगा बड़ा झटका 
 

team india-1-1-1--1-1-111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 27 नवंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।हैमिल्टन के सेडान पार्क में होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया वापसी के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी, लेकिन भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। दरअसल दूसरे वनडे मैच से पहले हैमिल्टन से मौसम को लेकर बुरी ख़बर आई है ।

NZ के खिलाफ भारत को मिली हार तो इस दिग्गज ने Rohit Sharma पर निकाल दी भड़ास, दिया बड़ा बयान
 

IND vs NZ: “इसके आगे तो रावलपिंडी भी मात खा गया”, डेब्यू ODI में ही Umran Malik ने झटके 2 विकेट, तो शोएब अख्तर के लिए फैंस ने मजे

भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में बारिश ख़लल डाल सकती है और इस बात की जानकारी ताजा मौसम रिपोर्ट देती है । बता दें कि दूसरा वनडे मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो टीम इंडिया का वनडे सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा ।

IND vs NZ हैमिल्टन में खेला दूसरा वनडे, जानिए यहां कैसा रहेगा टीम इंडिया का रिकॉर्ड
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया का रिकॉर्ड हेमिल्टन में जानें कैसा है, शिखर धवन जमा चुके हैं शतकदूसरे वनडे मैच के रद्द होने के बाद भारत आखिरी वनडे जीतकर सीरीज ड्रॉ ही करा पाएगा। दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 7 बजे से जबकि , हैमिल्टन के समय के मुताबिक दोपहर  2.30 बजे से शुरु होगा । मौसम प्रडिक्शन वेबसाइट  एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की माने तो रविवार को हैमिल्टन में बारिश की संभावना 40% से 68% तक है।

IND vs NZ इस घातक खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में एंट्री, दूसरे वनडे में दिलाएगा जीत
 

IND vs NZ Weather Report: क्या हेमिल्टन में बारिश बनेगी विलेन टीम इंडिया के लिए, जानें वहां के मौसम का हाल

वहां दोपहर 2 से 3, शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60 प्रतिशत ज्यादा है। कहीं ना कहीं  मैच में बारिश जरूर ख़लल डालेगी ऐसे में फैंस का मजा भी किरकिरा हो सकता है । अगर पूरा मैच बारिश  से प्रभावित नहीं भी होता है तो  मुकाबले के कुछ ओवर्स प्रभावित हो सकते हैं।  बारिश से कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान ही होने वाला है।
IND vs NZ11111111111111111111111111111111111111111111111111

Share this story