IND VS NZ सूर्यकुमार ने लेफ्ट हैंडर बनकर खेला हैरतअंगेज शॉट, VIDEO हो रहा वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 कहा जाता है ।सूर्यकुमार यादव मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं ।सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत एक हैरतअंगेज शॉट लगाया , जिसकी चर्चा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द रहा ।
IND vs NZ संजू सैमसन को Playing XI से बाहर किए जाने पर बवाल, ये दिग्गज भी हुआ आगबबूला
मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। मैच में 12.5 ओवर का भारतीय पारी खेल देखने को मिला। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली।उन्होंने अपनी इस पारी में ही एक हैरतअंगेज शॉट भी लगाया। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 12 वें ओवर में कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला,जिसने खूब चर्चा लूटी ।
T20 WC में मिली हार के बाद BCCI का एक्शन जारी, अब इस दिग्गज की कर दी छुट्टी
भारतीय पारी के 12 वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने माइकल ब्रेसवेल को रिवर्स स्वीप पर जबरदस्त छक्का जड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने जैसा शॉट खेला, इससे शायद ही किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा हो। सूर्याकुमार यादव ने लेफ्ट हैंडर बनकर ये हैरतअंगेज शॉट खेला ,जिससे हर कोई दंग रह गया। सूर्यकुमार यादव ने इस रिवर्स शॉट पर छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
IND vs NZ दूसरे वनडे में टॉस बनेगा मैच का बॉस, मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया । बारिश होने से पहले केवल 12.5 ओवर फेंके गए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में भेजा। सूर्यकुमार यादव के अलावा शुभमन गिल ने 42 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
ये कोई दूसरा एबी डिविलियर्स नहीं है, बल्कि पहला सूर्यकुमार यादव है।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 27, 2022
ये वो शॉट्स खेलता है जो क्रिकेट के इतिहास में ही नहीं खेले गए। pic.twitter.com/JKyEfBF92W
aise harr baar kaise dil jeet lete ho, SKY? 💙
Watch the #TeamIndia 🌟 in action in the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE - Nov 30, 6 AM on Prime Video.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/J07CMFd1y6
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 27, 2022
His First Reverse Sweep?#SKY#INDvsNZ#suryakumaryadav pic.twitter.com/ydDlAbiKNt
— ॐ//🚩 ||Sandip|| (@_iROCCO) November 27, 2022