Samachar Nama
×

रन मशीन को लगी 'जंग', Virat Kohli की ऐसी हालत कभी नहीं देखी
 

virat

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।विराट कोहली  की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में  होती है और उनके नाम  70 अंतर्राष्ट्रीय  शतक दर्ज हैं।   पर इन दिनों   विराट कोहली अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं ।कभी एक  समय में एक गेंद पर तीन  तरह से शॉट खेलने वाले विराट कोहली को मैदान पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा जा रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी ही थी , उम्मीद की गई  थी  कि वह आईपीएल 2022 में  कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वह यहां भी फ्लॉप रहे ।  विराट कोहली के खराब  आंकड़े टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम करते हैं।

IPL 2022 KKR VS SRH के ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े, जानिए मुकाबले को कैसे देख पाएंगे LIVE
 

IPL 2022: Virat Kohli अब हो सकते है टीम इंडिया से बाहर? भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ले सकता है फैसला


आईपील 2022 में विराट का प्रदर्शन
  उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली आईपीएल 2022 से फॉर्म में लौट आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मौजूदा सीजन में विराट कोहली ने  13 मैच खेले  हैं जिनमें 19.67 की औसत और 113.46 की स्ट्राइक  रेट से 236 रन बनाए हैं। विराट कोहली के बल्ले से  एक  अर्धशतक निकला है। विराट कोहली  आईपीएल 15 सीजन के शुरुआती मैचों में नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आए थे, इसके बाद    कप्तान डुप्लेसी ने उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका दिया ताकि वह अपनी फॉर्म हासिल कर सकें।

IPL 2022 KKR vs SRH जानिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं कोलकाता और हैदराबाद
 

Virat Kohli IPL 2022----11111.JPG
दो साल से नहीं जड़ा अंतर्राष्ट्रीय शतक
आईपीएल से पहले  विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में   अपनी फॉर्म को लेकर  संघर्ष कर रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से    दो साल से ज्यादा वक्त से शतक नहीं आया है। विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट  टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। हालांकि  विराट के ओवर ऑल आंकड़े शानदार हैं। विराट ने  101 टेस्ट मैचों में 49.96 की औसत और 55.7 की स्ट्राइक रेट से 8043 रन बनाए हैं। 27 शतक और  28 अर्धशतक जड़े हैं।   वनडे में 206 मैचों में 58.7 की औसत और 92.92 की स्ट्राइक रेट से 12311 रन बनाए हैं ।  43 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं।टी 20 में 97 मैचों में  51.5 की औसत और 137.68 की स्ट्राइक रेट से  3296 रन बनाए हैं।  30 अर्धशतक जड़े हैं।

IPL 2022 KKR और SRH के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का  हाल
 

rohit-virat-india-odi

खराब फॉर्म से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
 विराट कोहली की खराब फॉर्म से कहीं ना कहीं टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ गई है ।  दरअसल साल के अंत में  ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप   होना है और इस टूर्नामेंट से  विराट कोहली की  खराब फॉर्म चिंता का विषय है। विराट कोहली को भी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।

vIRAT 11-11-

 विराट की तरह कई दिग्गज जूझ चुके हैं खराब फॉर्म से
वैसे विराट कोहली खराब दौर से गुजरना  स्वाभाविक कहा जा रहा है।  क्रिकेट विशेषज्ञयों की माने तो    विराट कोहली की तरह  कई   दिग्गज   खराब फॉर्म से गुजरे चुके हैं जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हैं। मौजूदा समय में  विराट कोहली  विफलता एक बड़ा कारण   उनका सही से शॉट ना खेलने भी रहा है।
 

Share this story