Samachar Nama
×

T20 World Cup पाक के खिलाफ मैच में उतरते ही Rohit Sharma इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 के पहले ही मैच में भारत को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है । पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर उतरते ही  रोहित शर्मा इतिहास रचेंगे।यही नहीं वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा टी 20 विश्व कप करियर में कुल   33 मैच खेल चुके हैं ।

महिला IPL का हिस्सा होंगी पांच टीमें, जानिए टूर्नामेंट के लिए BCCI ने क्या बनाया प्लान

Virat Kohli  rohit001-11

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टी 20 विश्व कप में 33 मैच खेले हैं । भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टी 20 विश्व कप में 33  मैच खेले हैं । रोहित जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी 20 विश्व कप में उतरेंगे तो वह भारत के लिए टी 20  विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी ने साल 2007 से 2016 के बीच कुल 33 टी 20 मैच खेले हैं ।

 T20 World Cup 2022 विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना, आखिर क्या है टीम इंडिया का प्लान 
 

ROHIT001-1-11111

रोहित ने साल 2007 से लेकर 2021 तक कुल 33 मैच खेले हैं।गौर करने वाली बात है कि रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप  के 33 मैचों में 38.50 की औसत  से कुल 847 रन बनाए हैं । उनका बेस्ट स्कोर 79 रनों  का रहा है ।

T20 World Cup से Rishab Pant की खराब फॉर्म ने बढ़ाई Team India की चिंता, आंकड़े देख होंगे हैरान
 

rohit0-1-1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 33 टी 20 विश्व कप  मैच  में   35.26  कीऔसत  से 529 रन बनाए हैं ।इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 45 रन रहाहै।रोहित शर्मा  दिग्गज  खिलाड़ियों को  पछाड़ सकते हैं। रोहित  शर्मा  धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और वेस्टइंडीज के पूर्व  दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को भी पीछे छोड़ देंगे वे भी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 33 मुकाबले खेले हैं। रोहित से आगे  ड्वेन ब्रावो , शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक हैं।
 

rohit sharma did not listen to arshdeep singh111111111111111

Share this story

Tags