Samachar Nama
×

T20 World Cup से Rishab Pant की खराब फॉर्म ने बढ़ाई Team India की चिंता, आंकड़े देख होंगे हैरान
 

pant

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के शुरु होने से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की टेंशन बड़ा दी है । वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारत को 36 रनों से  हार मिली ।मुकाबले में केएल राहुल ने तो 74 रनों की पारी खेली । लेकिन ऋषभ पंत बल्ले से नाकाम रहे । ऋषभ पंत बल्ले से लगातार  नाकाम दिख रहे हैं ।

 T20 World Cup 2022 से पहले भारत ने अचानक बदला कप्तान, रणनीति पर खड़े हुए सवाल 

T20 WC 2022 के प्लेइंग 11 में Rishabh Pant की नहीं बन रही है जगह, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

उन्होने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी ऋषभ पंत ने 9 रनों से आगे नहीं बढ़ सके ।ऋषभ पंत की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढा दी है । यही नहीं ऋषभ पंत का टी 20 विश्व कप के मैचों की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।

T20 World Cup से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, इन खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया 
 

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

अब तक ऋषभ पंत भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा  प्रदर्शन नहीं कर  पाए हैं ।ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए  कुल 62 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं , लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक  रहा है ।62 मैचों की  52 पारियों में  में पंत  अभी  तक एक हजार रन नहीं बना पाए हैं।  

Pak vs Ban बाबर-रिजवान ने जमकर कूटे रन , बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
 

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्रटी 20   में उनका औसत  24.02  का है।वैसे ऋषभ पंत धमाकेदार बल्लेबाज हैं और उनका   स्ट्राइक रेट ट 127.62 का है।मौजूदा समय में ऋषभ पंत की अहमियत इसलिए  भी है कि  ऋषभ पंत इकलौते  लेफ्ट हैंडर  बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया  के पास   दूसरा विकल्प फिलहाल नहीं  हैं।इस कारण ही कप्तान रोहित  शर्मा   ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
‘पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं…पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की Rishabh Pant की तारीफ

Share this story