Pak vs Ban बाबर-रिजवान ने जमकर कूटे रन , बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज के छठे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई । पाकिस्तान की टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना करेगी। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाते हुए जीत दर्ज की ।
Babar Azam ने तोड़ा Virat Kohli का एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की पारी का योगदान रहा । मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 4 चौके की मदद से 69 रन की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 40 गेंदों में 9 चौके की मदद से 55 रन की पारी खेली ।मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली।
T20 World Cup से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से पहले मिली करारी हार

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने दो विकेट चटकाए और सौम्या सरकार ने एक विकेट लिया।इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। लिटन दास ने 42 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 69रनों की पारी खेली ।
Women's Asia Cup T20 2022 थाईलैंड को सेमीफाइनल में 74 रनों से दी मात, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

शाकिब अल हसन ने 42 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 68रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए नसीम शाह और मोहम्मद नसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए।वहीं मोहम्मद नवाज ने एक विकेट लिया। टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम ने अच्छी लय दिखाई और वह फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसे जारी रखना चाहेगी।हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी।


