Babar Azam ने तोड़ा Virat Kohli का एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कप्तान बाबर आजम ने ट्राई सीरीज के अहम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। बाबर आजम ने मुकाबले में 40 गेंदों में 9 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।उन्होने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
T20 World Cup से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से पहले मिली करारी हार

बाबर आजम ने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है ।यहीं उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है ।सबसे कम पारियों में 11 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के मामले में बाबर आजम ने एशियाई बल्लेबाजों की सूची में विराट को पीछे छोड़ दिया है।
Women's Asia Cup T20 2022 थाईलैंड को सेमीफाइनल में 74 रनों से दी मात, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

वैसे बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम के खाते में कुल 10,947 रन थे। बाबर आजम ने 3122 रन और 4664 वनडे अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं , जबकि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में उनके नाम 3216 रन दर्ज हैं। बाबर आजम ने यह कारनामा 251 पारियों में किया था जबकि विराट कोहली ने 261पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

मुकाबले की बात की जाए तो ट्राई सीरीज के 6 मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा।इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की । बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 69 और मोहम्मद नवाज ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है।


