Samachar Nama
×

महिला IPL का हिस्सा होंगी पांच टीमें, जानिए टूर्नामेंट के लिए BCCI ने क्या बनाया प्लान

Womens IPL--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई अगले साल महिला आईपीएल का आयोजन कराने जा रहा है । इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने तगड़ा प्लान बनाया है । बीसीसीआई टूर्नामेंट में पांच टीमें शामिल करेगा ,यही नहीं प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को अनुमति दिए जाने पर विचार  किया जा रहा है । ख़बरों की माने तो महिला आईपीएल के लिए स्थायी विंडो मार्च 2023 है जो दक्षिण अफ्रीका में 10  से 26 फरवरी  तक महिला टी 20विश्व कप के बाद और पुरुषों  के आईपीएल की शुरुआत से पहले है।

 T20 World Cup 2022 विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना, आखिर क्या है टीम इंडिया का प्लान 
 


Womens IPL--1

रिपोर्ट में बताया गया है कि  प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकते  हैं ।इस पर विचार किया जा रहा है जबकि शेष  एक सहयोगी राष्ट्र से हो सकता है ।  बीसीसीआई को अभी तक जोन -वार या टीम  प्रारूप के बीच फैसला करना है, जिसका उपयोग पुरुष,आईपीएल में किया जाता है।

T20 World Cup से Rishab Pant की खराब फॉर्म ने बढ़ाई Team India की चिंता, आंकड़े देख होंगे हैरान

Womens IPL--1

अभी वेन्यू पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।  कहा यह भी जा रहा है कि  महिला आईपीएल एक अलग  प्रारूप में हो सकता है।जिसमें  एक शहर में खेले  जाने वाले सभी मैच पूरी तरह से  दूसरे स्थान पर जाने  से पहले होते हैं।

 T20 World Cup 2022 से पहले भारत ने अचानक बदला कप्तान, रणनीति पर खड़े हुए सवाल 


Womens IPL--1

प्रारूप   का उपयोग आईपीएल 2021 में किया गया था, इससे पहले कि कोविड-19  के  प्रकोप  ने टूर्नामेंट को  रोक दिया और उससाल सितंबर - अक्टूबर में पूरा होने के लिए यूएई ले जाया गया।महिला आईपीएल को लेकर अभी काफी कुछ  और फाइनल होना बाकी है ।   गौरतलब हो कि  महिला आईपीएल के आयोजन की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है।

Womens IPL--1

Share this story