Samachar Nama
×

Rohit Sharma ने बना डाला ये खास T20 रिकॉर्ड, पाकिस्तान के Babar Azam को पीछे छोड़ा

IND vs WI Rohit Sharma --11.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम  शानदार प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ  वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया है। पहले टी 20 मैच में  भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य था ।  

Ind vs WI भारत ने 6 विकेट से जीता 1st T20I , ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच,  देखें Full Scorecard
 

IND vs WI Rohit Sharma --11.jpg

इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की 19 गेंदों में 40 रन की पारी के दम पर जीत हासिल की । रोहित ने 3 छक्के और 4 छक्के भी लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने  एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।रोहित  शर्मा टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

IND VS WI करियर के पहले ही  मैच में Ravi Bishnoi ने गेंदबाजी से मचाया धमाल,  बने 'मैन ऑफ द मैच'
 

IND vs WI, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली से निराश फैंस, Rohit Sharma की कप्तानी पारी ने जीता सबका दिल

रोहित ने अब  विंडीज के खिलाफ 10 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 559 रन बना लिए हैं। साथ ही उन्होंने   पाकिस्तान के कप्तान  बबर आजम को  पछाड़ दिया है जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 540 रन  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात है कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय जमीन पर रोहित शर्मा  अच्छा प्रदर्शन करते ही नजर आए।

IND vs WI 1st T20 Live Breaking पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें यहां प्लेइंग XI
 

rohit

रोहित ने  भारत में खेली  पिछली  पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में तीन  अर्धशतक जड़े हैं,जबकि दो में  वो अर्धशतक के करीब  आउट हुए। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने  सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडडीज के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।टीम इंडिया ने वनडे  सीरीज के बाद टी 20  के तहत भी अपनी लय को कायम रखने  का काम किया है।​​​​​​​rohit

Share this story