Samachar Nama
×

IND vs WI 1st T20 Live Breaking पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें यहां प्लेइंग XI
 

IND vs WI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज पहले टी 20 मैच के तहत आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक   मैच का लाइव अपडेट दें तो टॉस  हो चुका  था। मैच टीम इंडिया ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी करना  चुना है।

IND vs WI 1st T20 मैच से पहले बुरी ख़बर, अगर ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी टीम इंडिया
 


IND vs WI, जसप्रीत बुमराह का ये खास रिकार्ड पडा खतरे में, आसानी से तोड़ेंगे टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल

आज यहां   टीम इंडिया की कप्तानी  रोहित  शर्मा कर रहे हैं, वहीं विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं।बता दें कि   भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के तहत  कीरोन पोलार्ड हिस्सा नहीं बने  थे, हालांकि अब उनकी वापसी हो गई है।  बता दें कि  ईडन गार्डन्स के मैदान पर टीम इंडिया का सक्सेस रेट  75 प्रतिशत है । भारत ने पिछले पांच साल से विंडीज के  खिलाफ एक भी टी  20 सीरीज नहीं हारी है ।

World Cup में भारत के खिलाफ महामुकाबले में भिड़ंने से पहले पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

IND vs WI 1st T20I --113.jpg

भारत और विंडीज के बीच इससे पहले 6  टी 20 सीरीज हुई है   जिसमें चार  बार भारतीय टीम ने बाजी मारी  है। आखिरी बार 2019 में दोनों टीमों के बीच  तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली गई  थी जिसमें  भारत ने 2-1  से जीत  दर्ज की थी । विंडीज ने 2017 में घरेलू सीरीज और 2016 में अमेरिका में खेली गई सीरीज भी अपने नाम की थी।

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी IPL नीलामी में होते तो 200 करोड़ में बिकते , जानिए किसने किया ये दावा

IND vs WI 1st T20I --113.jpg

ईडन गार्डन्स में भारत  11 साल से अजेय है । इस मैदान पर भारत  ने 4 में से 3 टी 20 मैच जीते हैं। ओवर ऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है । दोनों टीमों के बीच कुल 17 टी 20 मैच हुए हैं जिसमें से 10  भारत जीता है और    6 बार विंडीज को जीत मिली है , जबकि एक मैच  दोनों टीमों के बीच बेनतीजा भी रहा।भारत ने  हाल ही में वनडे सीरीज के तहत  भी  विंडीज को मात देने का काम किया।

IND vs WI 61.jpg

 वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (w), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (c), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

Share this story