Samachar Nama
×

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी IPL नीलामी में होते तो 200 करोड़ में बिकते , जानिए किसने किया ये दावा

Shaheen Afridi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का समापन हुआ है।मेगा  नीलामी में भारत  समेत दुनिया भर के खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर  बरसात हुई है। हालांकि आईपीएल नीलामी में पाकिस्तान के खिलाड़ी नजर नहीं आए।बता दें कि  भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध अच्छे नहीं है ।

IPL 2022 हो गया ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान 
 


SHAHEEN SHAH AFRIDI--11

आईपीएल में पाकिस्तान  के  खिलाड़ी भाग नहीं लेते हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर कई साल से  आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं। हालांकि इन सब बातों  के बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार ने    हाल  ही में   हुई आईपीएल नीलामी में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के पत्रकार का कहना है कि    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईपीएल मेगा  नीलामी का हिस्सा होते तो इस तेज गेंदबाज को  200 करोड़ रुपए को बोली मिलती।

IND vs WI जानिए ईडन गार्डन्स मैदान पर कैसा है Team India का रिकॉर्ड, यहीं खेले जाएंगे T20 सीरीज के मैच

Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा कमाल करने वाले गेंदबाज बने

पत्रकार ने  ट्वीट करके लिखा, अगर, शाहीन शाह अफरीदी IPL नीलामी में होते। वह 200 करोड़ में जाते।।  हालांकि क्रिकेट फैंस पाकिस्तान पत्रकार को  इस दावे के लिए  ट्रोल कर  रहे हैं। शाहीन अफरीदी  खतरनाक तेज  गेंदबाज हैं लेकिन  200 करोड़ की रकम काफी ज्यादा है।

विराट और बाबर के खास क्लब में शामिल हुए Josh Hazlewood, किया ये बड़ा कमाल

इस बड़ी वजह से PSL 2021 से बाहर हुए दिग्गज ऑलराउंडर Shahid Afridi

बता दें  कि भारत और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं।आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही  दोनों देशों के बीच भिड़ंत होती है। पिछले साल टी 20 विश्व कप में हुए मैच में  भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी।उस मैच में शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए घातक प्रदर्शन किया था। मौजूदा समय में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा कमाल करने वाले गेंदबाज बने

Share this story