Samachar Nama
×

IPL 2022 हो गया ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान 

11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  केकेआर ने खुद आधिकारिक  रूप से घोषणा कर दी है कि   श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 के लिए  टीम के  कप्तान होंगे। बता दें  कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने  मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ में श्रेयस अय्यर को  खरीदा है। बता दें कि श्रेयस  अय्यर को आईपीएल में  कप्तानी का  अनुभव है।

IND vs WI जानिए ईडन गार्डन्स मैदान पर कैसा है Team India का रिकॉर्ड, यहीं खेले जाएंगे T20 सीरीज के मैच
 

IPL 2022 Mega Auction, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नीलामी के बाद बताया कौन है आईपीएल की सबसे मजबूत टीम

उनके नेतृत्व में  दिल्ली कैपिटल्स ने  आईपीएल 2020 में फाइनल तक सफर तय किया था। श्रेयस अय्यर के कप्तान बनने पर  केकेआर के हेड कोच  ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा, भारत के  फ्यूचर लीडर्स  में से एक श्रेयस अय्यर को लेकर हम खुश हैं ।  श्रेयस अय्यर की कप्तानी स्किल्स हम देख चुके हैं   और मैंने इसका लुत्फ उठाया है।  

विराट और बाबर के खास क्लब में शामिल हुए Josh Hazlewood, किया ये बड़ा कमाल
 

IPL 2022, Shreyas Iyer पर लगेगी बड़ी बोली! RCB समेत ये 3 टीमें बनाना चाहती हैं कप्तान

वहीं श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा , यह मौका पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल में दुनिया  भर से अलग- अलग दिग्गज खिलाड़ी  खेलने आते हैं ।मैं इस टीम की कप्तानी करने को लेकर रोमांचित हूं।बता दें कि केकेआर ने अब तक    दो बार खिताब जीता है।

Sunil Gavaskar ने की मांग, 31 साल के इस ऑलराउंडर की भारतीय टीम में हो वापसी
 

Shreyas Iyer t20

पिछले सीजन के तहत इयोन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता ने फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।कोलकाता ने इयोन मॉर्गन को  रिटेन नहीं किया,  साथ ही मेगा ऑक्शन से भी उन्हें नहीं खरीदा। श्रेयस अय्यर पर फ्रेंचाइजी की निगाहें थी और  मेगा ऑक्शन में इसलिए  इस खिलाड़ी पर कोलकाता ने बड़ी रकम खर्च की।श्रेयस अय्यर  आगामी सीजन में कैसी कप्तानी करते हैं यह तो देखने वाली बात रहती है।केकेआर  की टीम में और भी कई दमदार  खिलाड़ी आगामी सीजन के लिए शामिल हुए हैं।
IND vs NZ Shreyas Iyer --1

केकेआर फुल स्क्वॉडः श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार।



 

Share this story