Samachar Nama
×

IND vs WI 1st T20 मैच से पहले बुरी ख़बर, अगर ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी टीम इंडिया

11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच   सीरीज का पहला टी 20 मैच  16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर  खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से   शाम 7.30 बजे से  शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे पहले हो जाएगा।मैच से पहले  बुरी ख़बर यह है कि   कोलकाता में होने वाले इस मैच   के तहत  ओस का प्रभाव पड़ेगा।

World Cup में भारत के खिलाफ महामुकाबले में भिड़ंने से पहले पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान 
 


IND vs WI T20 Series, DEW कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बड़ी भूमिका निभाएगा, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सफलता का मंत्र

पिछले दो दिन से  कोलकाता में ओस काफी पड़ी है और    भारत और वेस्टइंडीज के मैच  पर भी इसका   असर पड़ेगा। असमान से  बरसने वाली ओस टीम के लिए  बड़ा खतरा होगी। ड्यू  फैक्टर मैच के विजेता का फैसला कर सकती है ।  

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी IPL नीलामी में होते तो 200 करोड़ में बिकते , जानिए किसने किया ये दावा

IND vs WI

 शाम 7 बजे से  मैदान पर ओस  पड़नी शुरु हो जाती है   और रात 9 बजे से तक इसकी मात्रा और बढ़ जाती है । अब  सवाल ये है कि ओस का पड़ना और टीम इंडिया के लिए खतरा कैसे साबित हो सकता है । ओस की सूरत  में अगर टीम इंडिया टॉस हार  जाती है तो बाद में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है।  

IPL 2022 हो गया ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान 

IND vs WI

ओस की वजह से गेंद ग्रिप को करने में दिक्कत होती है। ओस में तेज  गेंदबाजों की सीम वेरिएशन और स्पिनर्स की टर्न बिल्कुल समाप्त हो जाती है।इसका फादा विंडीज  के हिटर्स को मिलेगा और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ेंगी। ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को  प्लेइंग इलेवन  भी तय करनी होगी ताकि  मैच में  भारत की ज्यादा मुश्किलें नहीं बढ़ें। भारत के पास  वैसे   गेंदबाजी और बल्लेबाजी के काफी विकल्प हैं, लेकिन रोहित शर्मा किन्हें मौका देते हैं ,यह तो देखने वाली बात रहती है।

IND vs WI --666

Share this story